राज्यपाल आल्वा करेंगी उद्घाटन
Udaipur. पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र द्वारा आयोजित दस दिवसीय ‘शिल्पग्राम उत्सव-2012’ का शुभारम्भ शुक्रवार को सांध्य वेला में होगा। राज्यपाल तथा केन्द्र की अध्यक्ष माग्रेट आल्वा उत्सव का उद्घाटन करेंगी। उत्सव की तैयारियां गुरूवार देर शाम तक जारी रहीं।
केन्द्र निदेशक शैलेन्द्र दशोरा ने बताया कि दस दिवसीय शिल्पग्राम उत्सव के पहले दिन अभिनंदन का आयोजन होगा जिसमें विभिन्न राज्यों की चुनींदा कला शैलियों को दर्शाया जायेगा। उत्सव के लिये कलाकारों व शिल्पकारों का उदयपुर पहुंचने का सिलसिला बुधवार को शुरू हो गया वहीं गुरूवार देर शाम तक कला दलों व शिल्पकारों का आगमन जारी रहा। उत्सव की तैयारियों के तहत शिल्पग्राम के प्रवेश द्वार को गुजरात की आडेक कला से सजाया गया है। आडेक गुजरात का पारंपरिक मिट्टी कार्य है सिजमें लिपाई काम कर उस में विभिन्न आकार के कांच मंडित किये जाते हैं। काँच जडि़त श्वेत आभा बिखेरता मुख्य द्वार दस दिन तक आगंतुकों के स्वागत को तैयार हो गया है वहीं शिल्पग्राम परिसर की साज सज्जा के कार्य को अंतिम रूप दिया गया। परिसर में विभिन्न स्थानों पर द्वार व पताकाओं को लगाया गया है। उड़ीसा से आये रेत शिल्पी सुबल महाराणा व उनका परिवार बुधवार शाम से रेत से किले की आकृति के उत्कीर्णन में व्यस्त रहा वहीं बुधवार को उदयपुर पहुचने वाले शिल्पकारों को दुकानें आवंटित की गई। शिल्पग्राम परिसर में सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं जो लगातार लोगों पर नजर रखेंगे।