नई दिल्ली। राजस्थान के सांसद श्री गोपाल सिंह शेखावत ने राजसमंद संसदीय क्षेत्र में मावली से मारवाड़ जंक्शन के बीच वर्तमान में डाली हुई मीटरगेज लाईन को ब्रॉडगेज में परिवर्तन करने की मांग की है ताकि इस क्षेत्र को अन्य शहरों से ब्रॉडगेज लाईन से जोड़ा जा सके।
शेखावत ने लोकसभा में नियम 377 के अन्तर्गत मामला उठाते हुए कहा कि जब देश भर में यूनिगेज नीति के अनुरूप सारे देश में ब्रॉडगेज की लाईन डाली जा रही है, वहीं मावली से मारवाड़ जंक्शन के बीच की लाईन को अभी तक ब्रॉडगेज में परिवर्तन करने के संबंध में कोई आदेश नहीं हुए हैं।
उन्होंने कहा कि इस लाइन पर नाथद्वारा का विश्व प्रसिद्ध मन्दिर श्रीनाथजी के अलावा अनेक ऐतिहासिक तथा धार्मिक स्थल हैं, जिसे देखने बहुत बड़ी संख्या में पर्यटक एवं तीर्थयात्री आते हैं, लेकिन रेलवे का अन्य क्षेत्रों से ब्रॉडगेज से संपर्क नहीं होने के कारण तीर्थ यात्रियों एवं पर्यटकों को काफी कठिनाई होती है। इसके अलावा इस क्षेत्रा में मार्बल और अन्य खनिज भी प्रचुर मात्रा में है। यदि इस लाईन को ब्रॉडगेज में परिवर्तन कर दिया जाता है तो जहां इस क्षेत्रा में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा वहीं मार्बल और औद्योगिक जगत से जुड़े उद्यमियों एवं लोगों को भी काफी राहत मिल सकेगी।