Udaipur. अब तक अविभाजित रहे रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3050 की अंतिम दो दिवसीय कॉन्फ्रेन्स ‘विराट-2013’ का आयोजन रोटरी क्लब उदयपुर द्वारा 26 व 27 जनवरी को मोहनलाल सुखाडिय़ा विश्वविद्यालय के ऑडिटोरियम में किया जाएगा।
इस कॉन्फ्रेन्स में रोटरी अन्तर्राष्ट्रीय व रोटरी फाउण्डेशन के विभिन्न कार्यक्रमों के साथ ही 1 जुलाई 2013 से बनने वाले तीन नये डिस्ट्रिक्ट के 7 प्रान्तपालों के चुनाव होंगे। कॉन्फ्रेन्स में केन्द्रीय मंत्री सचिन पायलट, बंसत विजय महाराज कृष्ण गिरी तथा ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की शिवानी दीदी की उपस्थिति रहेगी।
रोटरी क्लब उदयपुर द्वारा कल रोटरी बजाज भवन में कॉन्फ्रेन्स की तैयारियों को लेकर आयोजित बैठक में कॉन्फ्रेन्स चेयरमेन सहायक प्रान्तपाल रमेश चौधरी ने उक्त जानकारी दी। उन्होनें बताया कि कॉन्फ्रेन्स के सन्दर्भ में गठित विभिन्न कमेटियों की तैयारियां जारी है। कॉन्फ्रेन्स में अमेरिका के दो डिस्ट्रिक्ट से आने वाली जीएसई टीम तथा रोटरी फ्रेण्डशिप एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत श्रीलंका, बांग्लादेश व अमेरिका से आने वाली टीमों की भी उपस्थिति रहेगी।
अध्यक्ष निर्वाचित बी. एल. मेहता ने बताया कि कॉन्फ्रेन्स के लिए अब तक 700 पंजीयन हो चुके है जबकि 2000 के पंजीयन होने की संभावना है। इसके लिए रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3050 के विभिन्न क्लबों से सम्पर्क किया जा रहा है। सोविनियर कमेटी के चेयरमेन पी.एस.तलेसरा ने बताया कि कॉन्फ्रेन्स के लिए सोविनियर का भी प्रकाशन बी.एल.मेहता के निर्देश्न में किया जाएगा। अकोमोडेशन कमेटी के चेयरमेन महादेव दमानी ने बताया कि कॉन्फ्रेन्स में भाग लेने हेतु आने वाले रोटरी सदस्यों के ठहरने के लिए होटलों व धर्मशालाओं की सूची दे दी गई है। कल्चरल कमेटी के चेयरमेन आर.के.सुखवाल ने बताया कि कॉन्फ्रेन्स में दो इण्डियन आइडल कलाकारों चारू सेमल व चरित्र दीक्षित के नाईट के साथ ही विभिन्न प्रकार के हास्य कार्यक्रम होंगे। वेन्यू मेनेजमेन्ट कमेटी के चेयरमेन गजेन्द्र जोधावत ने बताया कि विभिन्न स्थानों पर राजस्थानी व गुजराती संस्कृति को प्रदर्शित करती स्टॉलें भी लगायी जाएगी। इनरव्हील कॉन्फ्रेन्स चेयरमेन शीला तलेसरा ने बताया कि इस आयोजन के साथ ही 26 जनवरी को ही संाय 5 से 7 बजे तक वहीं पर इनरव्हील क्लब की भी डिस्ट्रिक्ट कॉन्फ्रेन्स आयोजित होगी।
कॉन्फ्रेन्स काउन्सिलर एंव पूर्व प्रान्तपाल निर्मल सिंघवी ने बताया कि कॉन्फ्रेन्स चार सत्रों में आयोजित होगी। 26 जनवरी को उद्घाटन सत्र प्रात: 10 से साढ़े ग्यारह बजे तक होगा। आयोजन स्थल पर रोटरी अन्तर्राष्ट्रीय की तर्ज पर पहली बार हाऊस ऑफ रोटरी फ्रेण्डशीप का भी आयोजन होगा जिसमें विभिन्न रोटरी क्लबों के फ्लैग का प्रदर्शन होगा। क्लब अध्यक्ष सुशील बांठिया ने बताया कि अविभाजित डिस्ट्रिक्ट की अंतिम कॉन्फ्रेन्स के आयोजन को सफल बनाने के लिए विभिन्न कमेटियों का गठन किया गया है। कॉन्फ्रेन्स काउन्सिलर एंव पूर्व प्रान्तपाल डॅा. यशवन्तसिंह कोठारी सहित विभिन्न कमेटियों के चेयरमेन महेन्द्र टाया, यू. एस. चौहान, पदम दुगड़, रोटरी क्लब मेवाड़ के अध्यक्ष योगेश पगारिया ने भी बैठक को संबोधित किया।