Udaipur. कृष्णा महिला टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज, सीसारमा के वार्षिकोत्सव में साहित्यिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के विजेताओं को पारितोषिक वितरित किये गए। मुख्या अतिथि सुविवि कुलपति प्रो. आई. वी. त्रिवेदी ने छात्राओं के जड़ी बूटियों से चिकित्सा करने पर सराहना की।
उन्हों ने दैनिक जीवन में स्वास्थ की आदतें, समाज की कुरीतियों, दहेज प्रथा, कन्या भ्रूण हत्या पर रैली निकाल कर जन जागरण करने पर छात्राध्यापिकाओं एवं महाविद्यालय परिवार को बधाई दी। विशिष्टग अतिथि डॉ. पी. आर. व्यास ने समाज सेवा से जुडने को ही असली शिक्षा बताते हुए समाज सेवा के महत्व पर प्रकाश डाला। प्राचार्य डॉ. अश्विनी कुमार गौड़ में मुख्य अतिथियों का स्वागत माल्यार्पण, मेवाड़ी पगड़ी, शॉल एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर स्वागत किया गया।
महाविद्यालय के प्रबन्ध निदेशक हितेश गौड़ ने आगन्तुक महानुभावों को समस्त महाविद्यालय के कार्यों की जानकारी देते हुए अंत में धन्यवाद दिया। कुलपति प्रो. इन्द्रवर्धन त्रिवेदी ने महाविद्यालय की वार्षिक पत्रिका ‘भार्गवी’ का विमोचन किया। महाविद्यालय के उपाचार्य रूपलाल पालीवाल ने महाविद्यालय की शैक्षिक गतिविधियों की एवं शिविर की रिपोर्ट प्रस्तुत की। संचालन प्राध्यापिका पूर्णिमा नाराणिया एवं प्राध्यापिका सपना सोनी ने किया।