मास्टर प्लान के लिए यूसीसीआई बनाएगी विशेष कमेटी
Udaipur. नगर विकास प्रन्यास के चेयरमैन रूप कुमार खुराना ने कहा कि उदयपुर से सटे बलीचा के पास इंदिरा गांधी नगर के नाम से बनने वाला उपनगर अगले वर्ष तक तैयार हो जाएगा। वे वर्ष 2031 में उदयपुर के मास्टर प्लान पर यूसीसीआई की ओर से आयोजित बैठक को संबोधित कर रहे थे।
खुराना ने बताया कि उपनगर हेतु सम्पर्क सड़कों के निर्माण के लिए 5 करोड़ तथा पेयजल व्यवस्था हेतु 10 करोड़ रूपये का टेंडर जारी हो चुका है। बिजली की लाइनें बिछाने का काम जारी है। आने वाले एक वर्ष में ‘इन्दिरा गांधी नगर’ के नाम से उक्त उपनगर बनकर तैयार हो जायेगा। इसी प्रकार प्रतापनगर से भूवाणा रोड़ को टू लेन से फोरलेन किये जाने का कार्य जारी है।
खुराना ने यूसीसीआई से आग्रह किया कि चेम्बर एक कमेटी का गठन कर शहर की आवश्यकता के अनुरूप व्यवहारिक मास्टर प्लान तैयार किये जाने में सुझाव देकर सहयोग दे जिस पर नगर के सुनियोजित विकास हेतु चेम्बर ने सेवाएं सदैव उपलब्ध रखने का आश्वासन दिया। आयड़ नदी के सौंदर्यीकरण पर खुराना ने बताया कि लगभग 100 से 150 करोड़ रूपये के इस परियोजना के विकास हेतु कार्य चल रहा है। यातायात व्यवस्था में सुधार के लिये एलिवेटेड रोड के यूसीसीआई के सुझाव पर खुराना ने कहा कि प्रन्यास द्वारा अब तक वैकल्पिक सडक़ के निर्माण हेतु प्रयास किये जा रहे थे। क्योंकि एलिवेटेड रोड के निर्माण में कुछ समस्याएं सामने आ रही थी। भूमिगत पार्किंग स्थल के विकास के यूसीसीआई के सुझाव पर खुराना ने कहा कि मुख्य बाजार के निकट प्रन्यास के पास इसके लिये भूमि उपलब्ध नहीं है।
सिटीपी संयत्र के विकास हेतु लगभग 70-80 करोड़ रूपये का टेंडर मंजूरी हेतु जयपुर भेजा गया है किंतु इसके लिये सिवरेज लाइन का विकास किया जाना भी आवश्यक है। नगर विकास प्रन्यास के सचिव आर. पी. शर्मा ने सन् 2031 के अनुसार गूगल मानचित्र पर उदयपुर का नगरीय परिधि क्षेत्र का चिन्हिकरण एवं तदनुसार बाहरी रिंग रोड़ एवं अन्य विशेताओं पर पावर पोईन्ट प्रजेन्टेशन के माध्यम से प्रकाश डाला। खुली चर्चा व विचार मंथन में चैम्बर के पूर्वाध्यक्ष के. एस. मोगरा, वीरेन्द्र सिरोया, रमेश चौधरी, बी. एच. बाफना, पी. एस. तलेसरा ने भाग लिया। संचालन मानद महासचिव आशीष छाबडा़ ने किया।