अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने पर बोलेंगे सरकार के खिलाफ भी
Udaipur. देहात कांग्रेस जिलाध्य्क्ष लालसिंह झाला ने 5 जनवरी तक कार्यकर्ताओं एवं जनप्रतिनिधियों को तवज्जो नहीं देने वाले एवं भ्रष्ट अधिकारियों को ठीक नहीं करने पर चेतावनी दी कि सरकार के खिलाफ भी बोलना पडा़ तो भी मैं पीछे नहीं हटूंगा और चाहे भले ही इसके लिए मुझे जिलाध्यक्ष पद से हटा ही क्यों न दिया जाए।
वे यहां आपकी पैसा आपके हाथ योजना से अवगत कराने के लिए आयोजित कार्यशाला को संबोधित कर रहे थे। उन्होंपने कहा कि कार्यकर्ता मेरे दिल में बसते हैं। सरकारी योजनाओं एवं विधायकों, सासंदों को जीताकर भेजने की क्षमता भी कार्यकर्ता रखते है। कार्यकर्ता संगठन के रीढ की हड्डी होते है। कार्यकर्ताओं के बिना हौसले के कोई भी कार्य या योजना सफल नहीं हो सकती। उन्होंने कार्यकर्ताओ एवं पदाधिकारियो की बात जिसमें सांसद एवं विधायकों के संगठन की बैठकों मे शामिल नही होने पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि चुनाव लड़ने के इच्छुक विधायकों एवं सांसदों को कार्यकर्ताओं के साथ बैठकर उनके दुख दर्द सुनने पडे़ंगे। जिलाध्यक्ष झाला ने 31 दिसम्बर तक देहात कांग्रेस कार्यालय के फोन नम्बर 2420597 पर सुबह 9 से शाम 6 बजे तक कन्ट्रोल रूम स्थापित कर किसी भी तरह की समस्या से अवगत कराने को कहा।
झाला ने कार्यकर्ताओं की पीडा़ को प्रदेश प्रभारी व सांसद को बताते हुए कहा कि कार्यकर्ताओं के 4 साल से कांग्रेस राज होते हुए भी काम नहीं हो रहे हैं, न ही उन्हें तवज्जो दी जा रही है जिससे कार्यकर्ताओं में हीन भावना आ रही है। उन्होंने जिला प्रमुख एवं जिला परिषद सदस्यों को एक अधिकारी की मनमानी के चलते सदन का बहिष्कार करने का निर्णय लेने पर भी अफसोस जताते हुए कहा कि चुनी हुई जिला प्रमुख को स्वयं के राज में सदन का बहिष्कार करना पड़ रहा है। इससे शर्मनाक ओर कोई बात नहीं हो सकती। उन्होंरने मुख्यमंत्री को दूरभाष पर सूचना देने के बावजूद अब तक कोई कार्यवाही नहीं होने पर रोष जताया।