9 माह के बच्चे की जान बचाई
Udaipur. आल्मास गांव मण्डल तहसील भीलवाड़ा निवासी नौ माह के बालक नवरत्न कुमावत को तीन माह से बार-बार निमोनिया व श्वास लेने में परेशानी हो रही थी। शुक्रवार को बालक को आपात स्थिति में गीतांजली मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल लाया गया जहां ऑपरेशन के बाद बालक की श्वास नली से एक गुना एक सेमी का पत्थर निकाला गया।
हॉस्पिटल के ईएनटी विभाग के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. वी. पी. गोयल ने बताया कि बच्चा पहले शिशु रोग विभाग से रेफर होकर आया था। बच्चे को श्वास लेने में काफी परेशानी हो रही थी, ऐसे में उसकी जान भी जा सकती थी। बच्चे का सीटी स्केन करने पर उसकी श्वास नली में कोई वस्तु होना पाया गया। ऐसे में मरीज का तुरंत ऑपरेशन किया गया, जहां पहले ब्रोंकोस्कॉपी (दूरबीन) से वस्तु निकालने की कोशिश की गई, लेकिन नहीं निकाले पाने पर बच्चे की श्वास नली में छेदकर उस वस्तु को निकालने पर पत्थर पाया गया। ऑपरेशन के बाद बच्चा पूर्णत: स्वस्थ है। ऑपरेशन में हॉस्पिटल के ईएनटी विभाग के चिकित्सक डॉ. प्रितोष शर्मा, डॉ. नितिन शर्मा व एनस्थिसिया विशेषज्ञ डॉ. सीमा परतानी, डॉ. प्रकाश औदिच्य ने भी सहयोग किया।