Udaipur. ‘आपका पैसा आपके हाथ’ योजना को अन्नाद हजारे, केजरीवाल व विरोधियों को कांग्रेस का करारा जवाब है। इस योजना से व्यजक्ति को उसका पैसा सीधे उसके हाथ में मिलेगा। राजीव गांधी ने भी कहा था कि एक रुपया केन्द्रा से निकलकर पहुंचते पहुंचते किसान तक 15 पैसा रह जाता है।
ये विचार विभिन्न वक्ताएओं ने देहात जिला कांग्रेस की ओर से आरएमवी सभागार में आयोजित कार्यशाला में व्यिक्तन किए। मुख्यद अतिथि प्रदेश कांग्रेस सचिव प्रभारी आर. आर. तिवारी तथा विशिष्ट अतिथि सांसद रघुवीरसिंह मीणा, जिला प्रमुख मधु मेहता, सलुम्बर विधायक बसन्ती मीणा आदि थे। अध्य क्षता देहात जिलाध्यमक्ष लालसिंह झाला ने की।
सांसद रघुवीरसिंह मीणा ने कहा कि सत्ता व संगठन मिलकर प्रत्येक समस्या का समाधान कर सकते हैं। जहां अधिकारियों की लापरवाही के मामले सामने आएंगे, उन पर कार्यवाही की जाएगी। वक्ताओं ने अपनी कड़वी बातें सांसद तक पहुंचाई जिसमें भ्रष्ट एवं गैर जिम्मेदार अधिकारियों के कार्यकलापों तथा संगठन को तवज्जो नहीं देने, विधायकों एवं मंत्रियों के संगठन की बैठकों मे नहीं आने, चहेते स्वार्थी लोगो को जिला स्तरीय समितियों, बोर्डों, निगमों में नियुक्ति को लेकर अपना रोष जताया।
कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए आर. आर. तिवारी ने कार्यकर्ताओ की भावनाओं को प्रदेश संगठन एवं मुख्यमंत्री तक पहुंचाने का भरोसा दिलाया एवं संकल्प रैली 28 दिसम्बर को ज्यादा से ज्यादा संख्या में जयपुर पहुचंने का आह्वान किया। उन्होने प्रत्येक ब्लॉक से 1 बस जयपुर भेजने की बात कही। जिला प्रमुख मधु मेहता ने कहा कि सरपंच एवं संगठन पदाधिकारी लाभार्थियों को 31 दिसम्बर से पूर्व आधार कार्ड नामांकन करवा दें अन्य लोगो के आधार कार्ड 5 जनवरी बाद बन सकते हैं।
कार्यशाला को कई वरिष्ठ नेताओं ने भी संबोधित किया। इनमें किशन त्रिवेदी, जगदीशराज श्रीमाली, परमानन्द मेहता, बाबूलाल खटीक, भगवतसिंह झाला, कुबेरसिंह चौहान, केवलचन्द लबाना, कचरूलाल चौधरी, ख्यालीलाल सुहालका, रामलाल गायरी, हरिराम मीणा, कन्हैयालाल खराडी, भगवतीलाल खटीक, जगजितेन्द्रसिंह, सिकन्दर खान, जगन्नाथ शर्मा, मुमताज मसीह, शान्ता मीणा, लक्ष्मीनारायण पण्डया, निरंजन शर्मा, केसराराम खेर, गिरजाशंकर भट्ट आदि ने सम्बोधित किया। कार्यक्रम का संचालन सचिव श्यामलाल चौधरी ने किया। धन्यवाद की रस्म शहर ब्लॉक अध्यक्ष पूरण मेनारिया ने अदा की। इस अवसर पर कार्यक्रम में चुन्नीलाल सांखला, मुन्नीदेवी मेघवाल, शारदा रोत, मोडसिंह सिसोदिया, भगवतीलाल चौधरी, भज्जालाल पटेल, नानसिंह सिसोदिया, गोकलचन्द भील, तुलसीराम गमेती, हरिसिंह झाला, विमल कुमार जैन, मोहनलाल ओदिच्य, मेघराज, अभयसिंह झाला, रामचन्द्र चौधरी, प्रेमचन्द पारगी, कालुराम मीणा, रतनसिंह राणावत, लक्ष्मीकान्त शर्मा मौजूद थे।