सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप
10 जनवरी 2013 को जयपुर में होगी शिक्षक महारैली
Udaipur. पांच सूत्री मांग पत्र पर संगठन द्वारा विभिन्न चरणों में किए आन्दोलनों के बावजूद सरकार द्वारा शिक्षकों की मांगों पर ध्यान नहीं देने एवं सरकार की वादा खिलाफी के विरोध में राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीोय की ओर से प्रदेश भर में 31 दिसम्बर तक शिक्षक चेतना यात्रा निकाली जाएगी व 10 जनवरी को जयपुर में शिक्षकों की महारैली होगी।
संगठन के प्रांतीय वरिष्ठघ उपाध्यक्ष सुन्दर जैन ने बताया कि सरकार द्वारा पांच सूत्री मांग पत्र दिया गया था जिस पर सकारात्मघक निर्णय नहीं किया गया। इसमें 1 जनवरी 2006 से शिक्षकों को केन्द्र के समान वेतन देने, शिक्षा में गुणात्मक विकास के लिये आरटीई के अन्तर्गत निहित सभी सुविधाएं लागू करने तथा अव्यावहारिक बिन्दुओं यथा सत्रभर कभी भी तथा किसी को अनुत्तीर्ण नहीं करने पर पुन: विचार करने, सभी वर्ग के शिक्षकों की अविलम्ब डीपीसी करने तथा तदर्थ सेवा को नियमित करने, माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर द्वारा परीक्षा का आर्थिक भार विद्यार्थियों पर डालने, प्रश्नक पत्रों की संख्या कम होने के बावजूद भी बढ़ाए गए शुल्क को वापस लेने तथा स्थानान्तरण एवं समानीकरण के स्थायी नियम बनाने आदि मांगों पर सरकार द्वारा सकारात्मक निर्णय नहीं लेने के विरोध में शिक्षकों को जाग्रत करने हेतु प्रदेश भर में शिक्षक चेतना यात्रा निकाली जाएगी एवं 10 जनवरी, 2013 को जयपुर में शिक्षकों की महारैली होगी।
जिला मंत्री चन्द्रप्रकाश मेहता ने बताया कि उदयपुर जिले में शिक्षक चेतना यात्रा डूंगरपुर से 28 दिसम्बर को खेरवाड़ा से उदयपुर जिले में प्रवेश एवं ऋषभदेव में शिक्षक आमसभा, 30 दिसम्बर को यात्रा सलूम्बर, चावण्ड से भ्रमण करती हुई दोपहर 3 बजे फतह स्कूल उदयपुर में पहुंचेगी, जहां यात्रा का स्वागत व आमसभा होगी, जिसे प्रहलाद शर्मा प्रदेशाध्यक्ष सम्बोधित करेंगे।