सूचना केन्द्र में श्री मेघवाल एवं डॉ. सिंघल का अभिनन्दन समारोह
udaipur. जनसम्पर्क सेवा के वरिष्ठ अधिकारी एवं हाल ही संयुक्त निदेशक पद पर पदोन्नत हुए पन्नालाल मेघवाल ने कहा कि राज्य सरकार ने पत्रकारों के कल्याण के लिए अनेक कदम उठाये हैं और हाल लिये गये निर्णय के अनुसार अब 62 वर्ष से अधिक के अधिस्वीकृत पत्रकारों के लिए 5 हजार रुपये तक की पेंशन की घोषणा कर अपनी प्रतिबद्घता जतायी है।
श्री मेघवाल मंगलवार को सूचना केन्द्र में आयोजित अभिनन्दन समारोह में मुख्य अतिथि पद से उद्बोधन दे रहे थे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा जन सम्पर्क विभाग में पदोन्नतियां एवं विभाग में नये पदों को सृजित करने से विभाग द्वारा योजनाओं का प्रचार प्रसार एवं पत्रकारों के कल्याण के कार्य बेहतर ढंग से हो सकेंगे। उदयपुर में सहायक निदेशक पद पर गत दो वर्षों सेवाएं दे रहे डॉ. प्रभात कुमार सिंघल के संयुक्त निदेशक (पत्रकार कल्याण ) के पद पर पदोन्नत होने पर मंगलवार को सूचना केन्द्र में विदाई एवं अभिनन्दन समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर जन सम्पर्क परिवार एवं इलेक्ट्रोनिक एवं प्रिन्ट मीडिया के प्रतिनिधियों ने श्री मेघवाल एवं डॉ. सिंघल की उदयपुर संभाग में की गई सेवाओं की सराहना की। स्वागत करते हुए इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार शैलेश व्यास, फतहलाल मेनारिया, संजय खाब्या, डॉ. लोकेश आचार्य, विष्णु शर्मा हितैषी, डॉ. मुनेश अरोडा़ सहित अन्य पत्रकारजन ने पत्रकारों को आवंटित होने वाले भूखण्ड आवंटन में आने वाली समस्याओं का समाधान व अन्य पत्रकार मुद्दो की ओर ध्यान आकृष्ट किया।
सहायक जन सम्पर्क अधिकारी पवन कुमार शर्मा ने अतिथियों का स्वागत करते हुए पगडी़ व शॉल से अतिथियों का अभिनन्दन किया किया। कार्यालय के मोहनलाल मेनारिया, सुरेशचन्द्र सेठ, प्रतापसिंह आदि ने माल्यार्पण एवं श्रीफल भेंट कर सम्मान किया। अन्त में सहायक जनसम्पर्क अधिकारी टी.आर.कंडारा ने धन्यवाद ज्ञापित किया।