My Style-My Fashion
महाराणा मेवाड़ पब्लिक स्कूल में पढ़ने वाली सुरभि जैन चव्हाण का कहना है कि उन्हें कुकिंग, क्राफ्टिंग, शॉपिंग में खासा इंटरेस्ट है। सुरभि अपने ड्रेसिंग सेंस को लेकर भी काफी केयरफुल है। सुरभि खुद को जींस, टीशर्ट, टॉपर्स और लेगिज़ में काफी कम्फर्ट महसूस करती हैं।
Udaipurnews.in से विशेष बातचीत में उन्होंने बताया कि फिलहाल वे निजी इंजीनियरिंग कॉलेज से बीटेक कर रही हैं। गाने और गिटार बजाने का उन्हें काफी शौक है। इसके अलावा डांस में भी खासी रुचि रखती हैं। डांस में विशेष तौर से वेस्टर्न पसंद है। उन्होंने इन सबके अलावा पढ़ाई में भी अच्छा स्थान बनाया। फिलहाल वे टेक्नो इंडिया एनजेआर कॉलेज से बीटेक (कम्प्यूटर साइंस) कर रही हैं।
अचीवमेंट्स
वे एनसीसी ‘ए’ सर्टिफिकेट होल्डर हैं। अपनी स्कूलिंग महाराणा मेवाड़ पब्लिक स्कूल से की। उन्हों ने दसवीं में 91.6 प्रतिशत तथा बारहवीं बोर्ड में 84 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। उन्हें वर्ष 2010 में महाराणा फतहसिंह अवार्ड, इसी वर्ष मेधावी छात्र अवार्ड (श्वेताम्बर तेरापंथ महासभा) से सम्मानित किया गया। इनके अतिरिक्त राष्ट्रीय व राज्य स्तरीय विभिन्न स्पर्धाओं में भी उन्होंने कई अवार्ड जीते। महाराणा मेवाड़ पब्लिक स्कूल में वर्ष 2011 में vice head girl का पद संभाला।
डिफरेंट है सुरभि की वार्डरोब
सुरभि के परिवार में उनके डैड प्रभात जैन एवं मॉम शशि जैन अपने ब्रदर वैभव हैं। हरिदासजी की मगरी में रहने वाली सुरभि का वार्ड रौब देखें तो उसमें आधुनिक के साथ अत्याधुनिक परिधान भी शामिल हैं। इनमें चाहे सलवार सूट्स हों या जींस-टीशर्ट या टॉप्स… हर प्रकार के कपडे़ उनके वार्डरौब में शामिल हैं। हालांकि वे जींस–टॉप को प्राथमिकता देती हैं। कारण कि ये काफी कम्फर्ट रहते हैं।
Hi,
I don’t think this article is of any relevance. Not at all expected to be on a new portal, be it a Fashion section.
Sir Shantanu ji..this article relavant to My style my fashion.. and uploaded under this category….