मनाएगा प्रकृति संरक्षण संकल्प दिवस
Udaipur. वन विभाग नववर्ष में लोगों से संकल्पप पत्र भरवाएगा। इसे प्रकृति संरक्षण संकल्प दिवस के रूप में मनाया जाएगा। इस संकल्पव पत्र के तहत नागरिक स्वेपच्छाा से संकल्पे पत्र भरकर दे सकते हैं।
मुख्यद वन्याजीव प्रतिपालक एन. सी. जैन ने बताया कि सामूहिक संकल्पप दिवस के रूप में नववर्ष पर एक जनवरी को सुबह 7 से 7.30 बजे तक गुलाबबाग स्थित सरस्वूती पुस्त कालय के सामने संकल्पव पत्र भरकर देने होंगे।
संकल्पन पत्र में बढ़ते वायु प्रदूषण की रोकथाम के लिए आसपास, कम दूरी की यात्रा पैदल या साईकिल से करने, निजी वाहन की जगह सार्वजनिक वाहनों तथा टेम्पो, बस, व रेल में सफर करने, जल संरक्षण के लिए पानी का मितव्ययता से उपयोग करने व नलों को खुला नहीं छोड़ने, कार/वाहन आदि साफ करने के लिए पाईप के स्थान पर कपड़े का उपयोग करने, कूडा-कचरा कम करने के लिए प्लास्टिक/पॉलिथीन का उपयोग कम से कम करने, पेड़ों के गिरे हुए फूल-पत्तों को जलाने के बजाय कम्पोस्ट खाद बनवाने में सहयोग करने, ऊर्जा की बचत के लिए अनावश्यक लाईटें न जलाकर विद्युत अपव्यय कम करने तथा पर्यावरण सुधार के लिए अपने घर, मोहल्ले, कार्यालय/संस्थान एवं सार्वजनिक स्थानों पर खाली जगह में पेड़ लगाकर, बडे़ होने तक सार संभाल करने का संकल्पव कराया जाएगा। इसके अलावा अपनी ओर से भी अन्य संकल्प लिखे जा सकते हैं।