पटवारियों ने दिया धरना
Udaipur. राजस्थान पटवार संघ के बैनर तले पटवारियों ने गुरुवार को कलक्ट्रेदट पर अपनी विभिन्नो मांगों को लेकर धरना दिया और बाद में जिला कलक्टर को ज्ञापन भी दिया।
ज्ञापन में कहा गया कि गत डेढ़ वर्षों से मांगों का निस्ताारण नहीं किया जा रहा है। पटवारी इतने अधिक काम करता है लेकिन उसके प्रतिफल में उसे तृतीय श्रेणी अध्यापक, ग्रामसेवक, कृषि पर्यवेक्षक, नर्स-कम्पारउंउर के मुकाबले काफी कम वेतन मिलता है। हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश में भी पटवारी को वेतनमान ग्रेड अच्छा दिया जा रहा है। यहां यही कारण है कि जैसे ही तृतीय श्रेणी अध्यापक में चयन हो जाता है अभ्यकर्थी पटवारी का पद छोड़कर चला जाता है। संघ के अध्य्क्ष मानसिंह चूंडावत, मंत्री घनश्याम जरवार आदि ने 31 दिसंबर तक मांगों का निराकरण कराने की मांग की है। साथ ही आंदोलन की चेतावनी भी दी है।