जलकुंभी से अटी पड़ी पीछोला
Udaipur. और आखिरकार लेकसिटी की जान झील पीछोला से गंदगी निकालने का काम नगर परिषद ने शुरू कर ही दिया। परिषद ने इस बार झील को तीन हिस्सों में बांटकर जलकुंभी निकालने का काम किया है।
उल्लेखनीय है कि हाईकोर्ट ने परिषद को गत दिनों जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए नगर परिषद को आयड़ और झीलों की सफाई के निर्देश दिए थे। परिषद ने गत बोर्ड की बैठक में सफाई पर प्रस्ताव लिया और सफाई समिति अध्यक्ष पारस सिंघवी ने इसके तहत झीलों की सफाई के काम को तीन हिस्सों में बांटा।
पहले फतहसागर, स्वरूपसागर नई पुलिया, फतहसागर व स्वरूपसागर लिंक नहर, संजय गार्डन के सामने तक। दूसरे भाग में नई पुलिया से पिछोला के मोहन मंदिर-अम्बापोल रंगसागर तालाब, ब्रह्मपोल में पिछोला का भाग तथा तीसरे हिस्से में दूधतलाई व मोहन मंदिर पिछोला से जलबुर्ज के सामने वाला भाग। इन कामों पर करीब 50 श्रमिक लगाए गए हैं।