Udaipur. शहर के हिरणमगरी सेक्टेर 3 व प्रतापनगर स्थित एमडीएस सीनियर सैकेण्डरी स्कूल की किड्स वर्ल्डह शाखा में शुक्रवार को ‘रिश्ते – द कलर्स ऑफ लाइफ‘ वार्षिकोत्सव मनाया गया। इसमें कक्षा प्लेग्रुप से द्वितीय कक्षा तक के विद्यार्थियों ने अपनी-अपनी नृत्य कलाओं का प्रदर्शन किया।
शुभारंभ मुख्य अतिथि टीएडी के उपायुक्ति जितेन्द्र कुमार उपाध्याय, विद्यालय ट्रस्टी रमेशचन्द्र सोमानी, पुष्पाट सोमानी व निदेशक डॉ. शैलेन्द्र सोमानी, प्राचार्या डॉ. निधि माहेश्वमरी, उपप्राचार्या जया वर्मा के मां सरस्वती के समक्ष द्वारा दीप प्रज्जवलन से हुआ। प्ले ग्रुप के विद्यार्थियों द्वारा ‘ओ माय फ्रेण्ड गणेशा’ वंदना पर नृत्य की मोहक प्रस्तुति दी। इसके बाद ‘रिश्तों में जीवन के रंग की सोच पर नन्हें मुन्ने विभिन्न मुद्राओं में थिरके। जीवन चक्र को दादी-नानी, पापा-मम्मी, भाई-बहन, चाचा-चाची, मामा, दोस्त आदि से जोड़ते हुए एचकेजी प्रताप नगर शाखा के नन्हे मुन्नों ने ‘दादी अम्मा मान जाओ’ ना तो कक्षा – नर्सरी व एलकेजी के नन्हे मुन्नों ने ‘नानी तेरी मोरनी को मोर ले गया’ गाने पर नृत्य की मोहक प्रस्तुति दी।
आज के इस दौर में मासूम बच्चे पापा से पूरे 24 घंटों में मात्र 2-3 घंटे ही मिल पाते हैं इसी सन्देश को भावनाओं और संवेदनाओं से पूर्ण पहुँचाया नर्सरी सेक्टर 3 शाखा के बच्चों ने “पापा जल्दी आ जाना” पर नृत्य कर सभी माता-पिता अपने नन्हों पर गौरवान्वित होते हुए भावुक हो गए। एलकेजी के बच्चों ने ‘तू कितनी अच्छी है मम्मी’। इसके पश्चावत द्वितीय प्रताप नगर शाखा के बच्चों ने जीवन में भाई का महत्व बताते हुए ‘बहना ने भाई की कलाई पर प्यार बांधा है’ वहीं सेक्टर 3 शाखा की पहली द्वारा बहना की तारीफ करते हुए ‘फूलों का तारों का सबका कहना है’ गाने पर नृत्य की मोहक प्रस्तुति दी। परिवार में माता-पिता, भाई-बहन के रिश्तों के साथ-साथ चाचा-चाची, मामा व मित्र आदि कई रिश्तोंो का भी अपना महत्व होता है। इन्हीं भावों को लेकर कक्षा द्वितीय-बी सेक्टर 3 शाखा के बच्चों द्वारा ‘राजू चाचा’ वहीं कक्षा पहली प्रताप नगर के बच्चों द्वारा ‘चंदा मामा से प्यार मेरा मामा’, द्वितीय कक्षा सेक्टर 3 के बच्चों द्वार जीवन में अच्छे मित्रों का महत्व बताते हुए ‘यारी है ईमान मेरा’ तथा पहली सेक्टर 3 शाखा के बच्चे ‘आण्टीजी’ गाने पर झूम उठे। अंत में एचकेजी सेक्टर 3 शाखा के नन्हें-मुन्नों ने ‘हम साथ साथ है’ गाने पर प्रस्तुति दे कर जीवन में परिवार व रिश्तोंं का महत्व बाताते हुए सभी का मन मोह लिया। अंत में एमडीएस स्कूल के निदेशक डॉ. शैलेन्द्र सोमानी ने आभार जताया।