कार्यक्रम में हुई हास्य एंव रोमांच की अनुभूति
udaipur. रोटरी क्लब उदयपुर द्वारा वर्ष 2013 के स्वागत में कल रोटरी बजाज भवन में नव वर्ष समारोह आयोजित किया गया। जिसमें प्रतिभागियों द्वारा गीत,संगीत,नृत्य, कविता, जादू, नज्म की प्रस्तुति के मिश्रण ने उपस्थित सदस्यों को हास्य एंव रोमांच की अनुभूति कराई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि टीवी एंव सिने कलाकार अशोक बांठिया थे।
कार्यक्रम में जहां रोटरी सदस्यों एन.सी.बंसल ने कविता ‘दस्तक देता नया साल,आशाओं की नयी भोर’,सिद्धी बांठिया ने ‘छोटे-छोटे शहरों से खाली धूप दोपहरों से..’ गीत पर नृत्य की प्रस्तुति दी वहीं रोटरी मेले में आयोजित संगीत प्रतियोगिताओं के विजेताओं राकेश चपलोत ने ‘दिल क्या करें जब किसी को किसी से प्यार हो जाए..’ आनन्द शर्मा ने ‘संासो की जरूरत है जैसे जिन्दगी के लिए..’,राजेन्द्र राठौड़ ने ‘सजन रे झूठ मत बोलो,खुदा के पास जाना है..’ आदि गीतों की प्रस्तुति देकर दर्शकों को उस युग में पहुंचा दिया। रोटरी मेले की डांस प्रतियोगिता की विजेता खुशबू ने ‘मेरे ढोलना सुन,मेरे प्यार की धुन..’पर आकर्षक नृत्य की प्रस्तुुति देकर माहौल में समां बांध दिया।
बाल जादूगर भूमिक व अदिति ने छोटे-छोटे जादू दिखाकर व विकलांग राजेन्द्र मेहता ने डिस्को डांस फिल्म के गीत पर नृत्य कर सभी को रोमांचित कर दिया। टीवी एंव फिल्म कलाकार अशोक बांठिया ने चाणक्य सीरिलय के एक दृश्य की संवाद एंव फिल्म कभी-कभी फिल्म की नज्म ‘कभी-कभी मेरे दिल में खयाल आता है..’ की प्रस्तुति देकर सभी को सम्मोहित कर दिया।
इस अवसर पर अशोक बांठिया ने कहा कि आगामी 15 से 17 फरवरी तक लोक कला मण्डल में कृष्ण एंव मोहन जोदड़ो के नाटक मंचित किये जाऐंगे। कार्यक्रम में क्लब अध्यक्ष सुशील बांठिया, सचिव ओ.पी.सहलोत,पूर्व प्रान्तपाल डॉ. यशवन्तसिंह कोठारी, निर्मल सिंघवी, सहायक प्रान्तपाल रमेश चौधरी, बी. एल. मेहता, महेन्द्र टाया, महावीर प्रसाद जैन, वीरेन्द्र सिरोया, मकेश मोदी, सरला बांठिया, नक्षत्र तलेसरा ने प्रतिभागियों को पुरूस्कृत किया। सहित अनेक सदस्य उपस्थित थे। प्रारंभ में कनकमाला छापिया ने ईश वंदना प्रस्तुत की। कार्यक्रम का संचालन डी.पी.धाकड़ ने किया।