एम. डी. एस. सीनियर सैकण्डरी स्कूल
Udaipur. शहर के सेक्टार 3 व प्रताप नगर स्थित एमडीएस सीनियर सैकेण्डरी स्कूल में शनिवार को सीनियर सैकेण्डरी शाखा का वार्षिकोत्सव – ‘द कलर्स ऑफ लाइफ‘ मनाया गया। कक्षा 3 से 11वी कक्षा तक के विद्यार्थियों ने अपनी-अपनी नृत्य कलाओं का प्रदर्शन किया।
ये थे अतिथि : शुभारंभ मुख्य अतिथि भाजपा की राष्ट्रीशय महासचिव व विधायक किरण माहेश्वणरी, जनजाति विभाग के आयुक्त जितेन्द्र कुमार उपाध्याय, डा. कन्हैवयालाल समदानी, गोविन्द दीक्षित व एमडीएस सोसायटी के अध्यक्ष धीरेन्द्र सिह सच्चान, एमडीएस ट्रस्ट के अध्यक्ष रोशनलाल गट्टानी व निदेशक डॉ. शैलेन्द्र सोमानी, प्रचार्या डॉ. निधि माहेश्वैरी, शिक्षाविद मुरलीधर गट्टानी के साथ मां सरस्वती के समक्ष द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया। निदेशक ने मुख्य अतिथियों का अपर्णा पहनाकर स्वागत किया गया। वार्षिकोत्सव की थीम ‘जीवन के रंग’ के तहत रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई।
सेक्टर 3 और प्रताप नगर शाखा के विद्यार्थियों द्वारा ‘मेरे प्राण हो सर्वस्व’ वंदना प्रस्तुति की गई। उसके पश्चादत कक्षा तीसरी व चौथी प्रताप नगर शाखा के विद्यार्थियों द्वारा ‘स्वागत‘ गीत पर नृत्य की मोहक प्रस्तुति दी गई। कक्षा पांचवी व छठी प्रताप नगर शाखा के विद्यार्थियों द्वारा ‘द वण्डरफुल मी’ थीम पर ‘गिव मी अ सींग टू सॉन्ग’ पर नृत्य की प्रस्तुति दी। दसवी सेक्टर 3 शाखा के विद्यार्थियों द्वारा देश भक्ति से ओत-प्रोत ‘वन्दे मातरम’ गाने पर मोहक प्रस्तुति दी। कक्षा पांचवी सेक्टर 3 शाखा द्वारा गो ग्रीन थीम पर ‘सेव द प्लानेट टू सेव यू’, कक्षा सातवीं, आठवीं व नवीं के विद्यार्थियों द्वारा स्वस्थ हो जीवन मस्त हो जीवन तथा नवीं सेक्टर 3 शाखा द्वारा आज की ज्वलंत समस्याओं बाल-श्रम, महंगाई, कन्या भू्रण-हत्या, बाल-विवाह आदि समस्यों को लेकर तारे ज़मी पर, मंहगाई डायन, छोटी उमर में परणायो, ओ री चिरइया’ गाने पर प्रस्तुति देकर दर्शकों का मन मोह लिया।
सातवीं सेक्टर 3 शाखा ने रट्टा मार-रट्टा मार, कक्षा आठवीं वे नवीं सेक्टर 3 शाखा डिस्कवरी इण्डिया थीम पर सौ रागिनियों से सजा संसार, मिले सुर मेरा तुम्हारा, कक्षा छठी द्वारा आई एम रेस्पोन्सीबल थीम पर ओ धरती तरसे अम्बर बरसे तथा कक्षा तीसरी सेक्टर 3 शाखा की डी स्टेऊस थीम पर मारे रे सिक्सर, फरारी की सवारी पर सभी दर्शक झूम उठे।
कक्षा छठी द्वारा वी शेल ऑवर कम थीम पर तीजा तेरा रंग व ये हौसले कैसे झुके गीत पर मनमोहक प्रस्तुति दी जिसमें अंत में सभी कार्यक्रमों के विद्यार्थियों ने गो-ग्रीन, द वर्ल्डे अराऊण्ड मी, बर्निन्ग इश्यूतज़, आई एम रेस्पोन्सिबल, सत्यमेव जयते आदि बैनर दिखाते हुए सफल समापन की प्रस्तुति दी।
ये हुए सम्मानित : अतिथियों द्वारा एमडीएस के विद्यार्थियों द्वारा राष्ट्रीेय व अंतरराष्ट्री य स्तर पर उल्लेखनीय प्रदर्षन करने पर पुरस्कृत किया जिसमें कक्षा-11 के कुशल बाबेल को अंतरराष्ट्री य जूनियर साईंस ओलपियाड में भारत के लिये रजत पदक हासिल करने पर व कक्षा-9 के मोहित कुमार को क्रिकेट में राष्ट्री य स्तर पर चयन होने पर पुरस्कृत किया गया
साथ ही विद्यालय निदेशक डा. शैलेन्द्र सोमानी ने बताया कि एमडीएस राजस्थान का पहला स्कूल हो गया है जिसमें आईपेड से अत्याधुनिक माध्यम से बच्चों को शिक्षा प्रदान की जा रही है एवं अगले वर्ष नर्सरी से 5वीं तक के सभी बच्चे इसी माध्यम से शिक्षार्जन करेगें। अंत में एमडीएस स्कूल प्राचार्या डा. निधि माहेष्वरी व उप-प्राचार्या जया वर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया।