Udaipur. मानव संसाधन विकास मंत्रालय , भारत सरकार के तत्वावधान में विद्या भवन पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में संचालित कम्युनिटी डवलपमेन्ट थ्रू पॉलिटेक्निक (सी.डी.टी.पी. स्कीम) के तहत छह माही रोजगारोन्मुखी निशुल्क पाठ्यक्रम 8 जनवरी से प्रारम्भ होंगे।
यह छह माही पाठ्यक्रम डाटा एन्ट्री ऑपरेटर (कम्प्यूटर ) एंव फोन व मोबाइल रिपेयरिंग हुनर में होंगे। प्राचार्य अनिल मेहता ने बताया कि इन निशुल्क प्रशिक्षणों हेतु बेरोजगार युवक-युवतियॉ संस्था कार्यालय से आवेदन पत्र प्राप्त कर दिनांक 4 जनवरी तक जमा करा सकते हैं। सफल प्रशिक्षण के बाद प्राप्त प्रमाण पत्र स्वरोजगार हेतु ऋण लेने व अन्य सुविधाए लेने, एंव सरकारी-गैर सरकारी नौकरियों के सहायक हैं।
स्कीम के सलाहकार सुधीर कुमावत ने बताया की योग्य अर्भियार्थियों की सूची दिनांक 5 जनवरी 2013 को संस्था के सूचना पटट् पर लगा दी जायेगी तथा प्रशिक्षण 8 जनवरी से आरम्भ होंगे। कुमावत ने बताया कि वर्ष 2012 में संस्था से लगभग 900 (नौ सौ) युवक-युवतियों ने विभिन्न हुनरों मे निशुल्क प्रशिक्षण प्राप्त किया हैं। अधिक जानकारी के लिए मो. नं. 98282-15300 पर सम्पर्क कर सकते हैं।