देना होगा शपथ पत्र व अमानत राशि
उद्योग मंत्री की अध्यक्षता में हुई बैठक में यूसीसीआई ने दिये सुझाव
Udaipur. छोटे होटलों को सीवरेज प्लांट स्थापित करने की जरूरत नहीं है। उन्हें दस हजार रुपए अमानत राशि एवं दस रुपए के स्टाम्प पर शपथ पत्र प्रदूषण नियंत्रण मंडल में देना होगा। यूआईटी व हिन्दुस्तान जिंक के साझे में बनने वाले सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट में अपने होटल से निष्कासित प्रदूषित जल का निस्तारण करेंगे।
राज्य में उद्योग एवं व्यापार की समस्याओं के शीघ्र समाधान व औद्योगीकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्यद से उद्योग मंत्री राजेन्द्र पारीक की अध्यक्षता में गठित ‘संयुक्त उद्योग एवं व्यापार सलाहकार समिति’ की जयपुर में हुई बैठक में यूसीसीआई के सुझाव पर उद्योगमंत्री राजेन्द्र पारीक ने यह बातें कहीं। समिति का गठन हाल ही में किया गया जिसमें राज्य के प्रमुख उद्योग संगठन भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई), पीएचडी चेम्बर ऑफ कॉमर्स, फिक्की, फोर्टी, राजस्थान चेम्बर, भिवाड़ी मेन्यूफेक्चरर्स एसोसिएशन, राज्य खाद्य पदार्थ व्यापार संघ, मरूधरा इण्डस्ट्री एसोसिएशन तथा संभाग से यूसीसीआई को समिति में शामिल किया गया है।
इसी प्रकार यूसीसीआई के आयड़ नदी के सौन्दर्यीकरण की परियोजना की शीघ्र क्रियान्विति पर राजेन्द्र पारीक ने आश्वासन दिया कि राज्य सरकार इस परियोजना को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करने का प्रयास करेगी। मिनरल इकाईयों को प्रदूषण नियंत्रण मण्डल के रेड केटेगरी में स्थानांतरित करने की समस्यास पर उद्योगमंत्री राजेन्द्रं पारीक ने आश्व स्तघ किया कि उद्योगों के केटेगरी निर्धारण की प्रक्रिया पर पुनर्विचार किया जा रहा है। बैठक में उद्योग विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव सुनील अरोड़ा, शहरी एवं आवासीय विकास विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री जी.एस. सन्धू, रीको के प्रबंध निदेशक नवीन महाजन, उद्योग आयुक्त राजेश यादव सहित विभिन्न् विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया। बैठक में यूसीसीआई से अध्यक्ष महेन्द्र टाया, पूर्वाध्यक्ष वीरेन्द्र सिरोया, मानद महासचिव आशीष छाबड़ा ने भाग लिया। बैठक में यूसीसीआई ने 20 से अधिक समस्याओं को उठाते हुए चेम्बर ने उनके संभावित निराकरण के लिये सुझावों समेत एक 19 पृष्ठी य विस्तृत प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।