राष्ट्रसंत वसंत विजय महाराज की निश्रा
आज से होगी अट्ठम तप की आराधना
Udaipur. तपागच्छाधिपति आचार्य प्रेम सूरिश्वर महाराज के शिष्यरत्न राष्ट्रसंत वसंत विजय यतिवर्य कृष्णगिरी सत्यपीठ के पीठाधीश डॉ. वसंत विजय मसा का शहर में भव्य प्रवेश हुआ। उनके स्वागत में सैकड़ो श्रद्धालु प्रात: कड़ाके की ठंड में डबोक हवाई अड्डे पर हाथों में पुष्प और दिल में अपार श्रद्धा लिए खड़े थे। जैसे ही राष्ट्रसंत टर्मिनल से बाहर आये गुरुदेव की जय-जयकार के नारे से स्थल गुंजायमान हो गया।
वहां से गुरूदेव को धूलकोट लाया गया जहां से श्री जैन श्वेताम्बर महासभा के तत्वावधान में प्रात: साढ़े दस बजे आयड़ तीर्थ के लिए भव्य वरघोड़ा निकाला गया। महाराज को हाथी-घोड़े, बग्गी, पालकी बैण्ड बाजों के साथ हजारों श्रद्धालुओं की उपस्थिति में आयड़ तीर्थ लाया गया। कल रविवार से मसा की पावन निश्रा में अट्ठम तप की तपाराधना प्रारम्भ होगी। आयड़ तीर्थ में हुई धर्मसभा को संबोधित करते हुए राष्ट्रसंत वसंत विजय मसा ने अट्ठम तप की महिमा बताते हुए कहा कि श्रीकृष्ण ने जरासंध से युद्ध में विजय प्राप्त करने के लिए भगवान नेमिनाथ से सलाह ली, जिस पर श्रीकृष्ण ने पार्श्विनाथ भगवान का पक्षाल कराकर उसे वीरों पर छींटा और युद्ध में विजय प्राप्त की। उस समय भवान श्रीकृष्ण ने अपने पांचजन्य शंख से जिस स्थान पर विजय का शंखनाद किया वह बाद में शंखेश्वर गांव के नाम से प्रसिद्ध हुआ। श्रीकृष्ण द्वारा स्थापित शंखेश्वर पाश्र्वनाथ की प्रतिमा आज भी पूजी जाती है। उसी प्रकार की पार्श्वानाथ की प्रतिमा यहां आयड़ मन्दिर में स्थापित है जो आज सभी के तीर्थ स्थल बन गया है।
महासभा के अध्यक्ष तेजसिंह बोल्या ने बताया कि राष्ट्रसंत वसंत विजय महाराज की निश्रा में पद्मावती माता के शुक्रवार व्रत कथा, शंखेश्वर पार्श्वरनाथ का दिव्य इतिहास व अनेक मंत्रों की दिव्य शक्तियों से यह तीन दिवसीय कार्यक्रम गुंजायमान होगा। यहां पार्श्वक जन्मकल्याणक महोत्सव शनिवार से शुरू हुआ। सिद्धचक्र महापूजन पाठ के तहत शनिवार दिन भर यहां मधुर वाणी में भजन-पाठ चल रहा था। महासभा के मंत्री कुलदीप नाहर ने बताया कि सिद्धचक्र महापूजन विश्वविख्यात विधिकारक अश्विन गुरुजी द्वारा कराया जा रहा है। इस मंगल अवसर पर वातावरण में संगीतमयी धार्मिकता लाने के लिए अंतर्राष्ट्रीय कलाकार नरेन्द्र वाणी गोता अपनी प्रस्तुति दे रहे हैं। कार्यक्रम में भाग लेने देश भर के विभिन्न राज्यों महाराष्ट्र, कर्नाटक, गुजरात, तमिलनाडू, दिल्ली आदि से श्रद्धालु यहां पहुंचे हैं।
अट्ठम तप : महासभा के कार्यक्रम संयोजक प्रतापसिंह चेलावत ने बताया कि यहां महापूजन के तहत होने वाले अट्ठम तप में भाग लेने के लिए अब तक करीब आठ सौ श्रद्धालु अपना पंजीकरण करा चुके हैं। कार्यक्रम का आयोजन जैन श्वेताम्बर महासभा, तपागच्छ उद्गम स्थल, आयड़ तीर्थ के तत्वावधान में किया जा रहा है। कृष्णगिरी शक्तिपीठ के प्रचार-प्रसार विभाग के संयोजक देवीचन्द मुरलेचा ने बताया कि इस सम्पूर्ण कार्यक्रम के लाभार्थी अहमदाबाद के यूके निवासी शाह सुमनलाल रमणलाल पाडग़ोल वाला परिवार हैं। हवाई अड्डे पर रोटरी क्लब अध्यक्ष सुशील बांठिया, रोटरी कॉन्फ्रेन्स चेयरमेन रमेश चौधरी, अध्यक्ष निर्वाचित बी. एल. मेहता सहित सैकड़ों श्रद्धालुओं ने गुरूदेव का भावभीना स्वागत किया।