udaipur. राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम को नई दिल्ली के विज्ञान भवन में 7 जनवरी को होने वाले 24 वें सड़क सुरक्षा सप्ताह समारोह में देश में लगातार तीन वर्षों तक सबसे कम सड़क दुर्घटनाओं वाले प्रदेश के रूप में राष्ट्रीय अवार्ड प्रदान किया जायेगा।
राजस्थान रोडवेज के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक डॉ. मंजीत सिंह ने बताया कि राजस्थान रोडवेज को वर्ष २००९-२०१०, वर्ष २०१०-२०११ एवं वर्ष २०११-२०१२ लगातार तीन वर्षो तक देश भर में सबसे कम दुर्घटना वाले राज्य के बतौर क्रमशः 50 हजार और दो-दो लाख रू. के नगद पुरस्कार के साथ ही ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर ट्रॉफी भी प्रदान की जायेगी। केंद्रीय भूतल परिवहन एवं उच्च राजमार्ग मंत्री डॉ. सी.पी. जोशी इस अवार्ड की ट्रॉफी और नगद पुरस्कार प्रदान करेंगे। उन्होंने बताया कि राजस्थान रोडवेज को हाल ही दिल्ली में एसोसिएशन ऑफ स्टेट रोड़वेज ट्रांसपोर्ट यूनियन द्वारा भी जोड़ सेफ्टी अवार्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया है। डॉ. मंजीत सिंह ने इस उपलब्धि के लिये राजस्थान रोडवेज के कर्मचारियों विशेषकर वाहन चालकों को बधाई दी है । उन्होंने कहा कि राजस्थान रोडवेज की बसें विशेषकर डीलक्स एवं वोल्वो बस सेवाओं की पूरे देश में अलग ही पहचान कायम हुई है।