Udaipur. आयुर्वेद ऐसी प्राचीन विद्या है जिसका उपयोग पूरा विश्व अब करने लगा है। आयुर्वेद चिकित्सक नवीनतम शोध में लगे रहें ताकि जिसका जटिलतम रोगों के उपचार में सहायता मिल सके। ये विचार पूर्व विधानसभाध्यक्ष शांतिलाल चपलोत ने व्यक्त किए।
वे नगर परिषद और आयुर्वेद विभाग के साझे में आयोजित दस दिवसीय चिकित्सा शिविर के उदघाटन समारोह को संबोधित कर रहे थे। शिविर शिवाजी नगर स्थित सामुदायिक केन्द्र में लगा है। शिविर प्रभारी डॉ. शोभालाल औदिच्य ने बताया कि पहले दिन 50 रोगियों का पंजीयन हुआ है। इसमें पाइल्सर व भगंदर का क्षारसूत्र विधि से इलाज किया जाएगा। साथ ही स्त्री रोग, वात-व्याधि, श्वास, मधुमेह, थॉयराइड, दमा, पथरी, गठिया आदि का भी उपचार किया जाएगा। अध्यक्षता करते हुए नगर परिषद सभापति रजनी डांगी ने कहा कि परिषद के वर्तमान बोर्ड का ध्येय स्वस्थ उदयपुर, सुंदर उदयपुर और हरा भरा उदयपुर है। प्रतिदिन सुबह 8 से 9 बजे तक शिविर में योग प्रशिक्षक संजय दीक्षित योग प्राणायाम करवाएंगे। परिषद आयुक्त सत्यरनारायण आचार्य ने बताया कि चिकित्सा शिविर में भर्ती रोगियों के आवास व भोजन की सुविधा निशुल्क रहेगी। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश भट्ट, डॉ. सुभाष उपाध्याय, डॉ. दिलखुश सेठ सहित कई अन्य गणमान्य मौजूद थे।
photo : kamal kumawat