udaipur. श्री जैन श्वेताम्बर मूर्तिपूजक श्रीसंघ एवं श्री जैन श्वेताम्बर महासभा के संयुक्त तत्वावधान में भगवान पाश्र्वनाथ जन्म कल्याणक महोत्सव सोमवार को धूमधाम से मनाया जाएगा। समारोह की तैयारियों को अन्तिम रूप दे दिया गया है।
श्रीसंघ एवं महासभा के मंत्री कुलदीप नाहर ने बताया कि नगर में स्थित सभी पाश्र्वनाथ मंदिर आकर्षक विद्युत सज्जा से नहाये हुए है। सोमवार को भगवान पाश्र्वनाथ का जन्म कल्याणक का मुख्य समारोह सविना स्थित सविना पाश्र्वनाथ मंदिर पर आयोजित किया जाएगा। प्रात: प्रक्षालन पूजा, उसके पूजा केसर पूजा होगी। दस बजे भगवान की आकर्षक अंगरचना की जाएगी। दोपहर डेढ़ बजे समाज की महिला मंडलों द्वारा संगीतमय 70 भेदी पूजा पढ़ाई जाएगी। अपरान्ह तीन बजे से सविना सब्जी मंडी प्रांगण में पांच हजार से अधिक लोगों का स्वामी वात्सल्य का आयोजन होगा। स्वामी वात्सल्य को लेकर मिठाईयां बनाने का कार्य रविवार शाम से ही प्रारम्भ हो गया। समारोह के संयोजक किरणमल सावनसुखा ने बताया कि महासभा के अध्यक्ष तेज सिंह बोल्या, संघ के अध्यक्ष गौतम बी. मुर्डिया, चतरलाल पामेचा, दलपत दोशी, राजकुमार गन्ना, राजेंद्र पंजाबी, संजय खाब्या सहित समाज के वरिष्ठजन भोजन निर्माण करवाने में जुटे हुए थे। सोमवार को आयोजित स्वामी वात्सल्य में रात्रि भोजन पूर्णतया निषेध रहेगा। इसके अलावा शस्त्रफणा पाश्र्वनाथ, चंदाप्रभु पाश्र्वनाथ, घोड़ी पाश्र्वनाथ एवं कसोटी पाश्र्वनाथ मंदिरों पर भी आकर्षक विद्युत सज्जा की गई। यहां पर भी वार्षिक ध्वजा एवं पूजा के कार्यक्रम आयोजित होंगे।