Udaipur. सर्दी दिन ब दिन बढ़ रही है। बच्चों और वृद्धजनों को काफी परेशानी हो रही है। पहनावे के साथ ही खाने में भी भारी बदलाव आ गया है। गत रात्रि उदयपुर का तापमान 3.2 डिग्री रिकार्ड किया गया वहीं अधिकतम तापमान 20.1 डिग्री रहा। उद्यानों में सुबह घास पर बर्फ जमी देखी जा सकती है।
पत्तों तक पर ओस की बूंदें बर्फ का रूप ले रही हैं। स्कूल में छुट्टियों से बच्चों को जरूर राहत मिल गई है लेकिन वृद्धजन अलाव तापकर या हीटर लगाकर सर्दी भगाने का जतन कर रहे हैं। कई घरों में प्रतिदिन रात्रि को दूध पीना अनिवार्य हो गया है वहीं मक्काज के व्यंबजनों ने रसोई में अपना एकाधिपत्य जमा लिया है। हवाओं का आलम यह कि थोड़ी सी चलते ही धूजणी छूट जाती है। दिन में धूप के दौरान भी धूजणी छूट जाती है। सुबह कोहरा छाने से भी रेल, हवाई यातायात बाधित रहने लगा है। हर ओर किसी को भी धूप सेकते देखा जा सकता है।