साउथ जोन अण्डर 14 का फाइनल मैच
Udaipur / बांसवाड़ा. राजस्थान क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित हो रही साउथ जोन अण्डर 14 प्रतियोगिता का दो दिवसीय फाइनल मैच मंगलवार को जिला क्रिकेट संघ की मेजबानी में राजकीय नूतन उच्च माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान में प्रारंभ हुआ। पहले दिन उदयपुर ने 179 रन बनाए जबकि कोटा की टीम ने 4 विकेट पर 79 रन बना लिए।
जिला क्रिकेट संघ के सचिव नृपजीतसिंह सुरपुर ने बताया कि फाईनल मैच उदयपुर और कोटा के मध्य प्रारंभ हुआ। अतिथियों ने उदयपुर और कोटा की टीमों के खिलाड़ियों का परिचय लिया। मुख्य अतिथि जैनेन्द्र त्रिवेदी ने खिलाड़ियों से उच्चतम लक्ष्य रखने और खेल भावना से खेलकर आदर्श स्थापित करने का आह्वान किया।
खेल आरंभ होने पर उदयपुर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए विकास मेनारिया के 32 रन व मोहित के 30 रन की बदौलत 179 रन बनाए। कोटा की तरफ से विनय टेलर व हिमांश हाड़ा ने चार-चार विकेट लिए। जवाब में खेलते हुए उतरी कोटा की टीम ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 4 विकेट पर 79 रन बना लिए। मैच के अंपायर गजानंद वशिष्ट व अभिनन्दन वशिष्ट तथा स्कोरर अमजद खान थे। मैच रेफरी पूर्व रणजी खिलाड़ी अनूप दवे थे। इस मौके पर महेश सर्राफ, उपाध्यक्ष पवन जोशी, भास्कर जानी, राजकुमार सिंह, भरतसिंह राव सहित सदस्य मौजूद थे।