Udaipur. सर्दी के कहर से लेकसिटी भी नहीं बच पाई है। पारे में जबरदस्त गिरावट के साथ रिकार्ड स्तर पर चला गया है। कड़ाके की सर्दी का अहसास दिन में धूप के दौरान भी हो रहा है।
सुबह-सुबह वाहनों पर ओस की बूंदें बर्फ का रूप ले रही हैं। घास पर सफेद बर्फ की चादर सी बिछी रहती है। हाड़ कंपाती सर्दी ने लोगों को घरों में दुबकने को मजबूर कर दिया है। दिन में चलने वाली शीत लहर से लोग ठिठुर गए हैं। गत रात्रि पारा गिरकर 2.8 डिग्री हो गया वहीं यूनिवर्सिटी में तापमान जमाव बिंदू को पार कर 0.6 डिग्री हो गया। ऊनी वस्त्रों से लदे होने के बावजूद ठिठुरन नहीं जा रही है। जगह जगह अलाव के नजारे आम हो गए हैं। बाजार भी जल्दीव ही सूने होने लगे हैं। नौ बजते बजते तो बाजार बिल्कुल सुनसान हो जाते हैं।