Udaipur. रेल किराये में दो पैसे प्रति किमी. की बढ़ोतरी किसी को अच्छी नहीं लग रही है। हालांकि दो पैसे की बढ़ोतरी की गई है। एसी चेयरकार, तृतीय श्रेणी एसी तथा फर्स्ट एसी में सर्वाधिक 10 पैसे प्रति किमी. की वृद्धि की गई है। इसी वर्ष फर्स्ट क्लास, द्वितीय श्रेणी एसी तथा एक्जीक्यूटिव क्लास के किराये में बढ़ोतरी हुई थी।
भाजपा शहर जिला के मीडिया प्रभारी चंचल अग्रवाल ने जारी बयान में कहा कि जनता पर महंगाई का बोझ बढ़ा दिया गया है। सरकार ने देश की जनता के साथ विश्वासघात किया है। शहर विधायक गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि बजट से पहले रेल भाडे़ में वृद्धि जनता के साथ धोखा है। उद्योगपति के.एस.मोगरा ने कहा कि सरकार द्वारा जनता को दी जा रही सुविधाओं व सुरक्षा के बढ़ते इंतजाम को देखते हुए रेल विभाग के लिए यह मामूली बढ़ोतरी की जानी आवश्यक थी। बढ़ोतरी भी ठीक ही है। अभी की बढ़ोतरी के कारण रेल बजट संतुलित आने की संभावना है। यूसीसीआई के अध्यक्ष महेन्द्र टाया ने कहा कि रेल मंत्री ने बजट पूर्व रेल किराये मे बढ़ोतरी कर जनता के साथ अन्याय किया है। सरकार रेल बजट में किराया नहीं बढ़ाने की बात कह कर वाहवाही लूटना चाहती है। रेलवे सलाहकार समिति के सदस्य वीरेन्द्र सिरोया ने कहा कि सरकार चुनावी वर्ष के पूर्व बजट में रेल किराये में बढ़ोतरी नहीं करने की बात कहते हुए अभी रेल किराया बढ़ाया है वह जनता के साथ धोखा है।
नई दिल्ली-जयपुर का इस तरह होगा किराया : नई दिल्ली से जयपुर 312 किमी. का किराया द्वितीय श्रेणी में अभी 77 रुपए है जो बढ़ाई गई दरों के बाद 90 रुपए हो जाएगा। इसी प्रकार स्लीपर में 138 से बढ़कर 160 रुपए हो जाएगा। एसी चेयरकार में यह किराया 299 से बढ़कर 335 रुपए हो जाएगा। तृतीय श्रेणी एसी में 388 से बढ़कर 420, द्वितीय श्रेणी एसी में 586 से बढ़कर 610 फर्स्ट एसी में 1001 से बढ़कर 1035 रुपए हो जाएगा।