28 फरवरी तक चलेगा
Udaipur. राज्य सरकार द्वारा किसानों एवं गरीब ग्रामीण क्षेत्र की जनता की समस्याओं का मौके पर ही समाधान कर राहत प्रदान करने के उद्ेश्य से प्रशासन गॉवों के संग अभियान का आगाज गुरुवार से होगा।
राज्य सरकार द्वारा किसानों एवं गरीब ग्रामीण क्षेत्र की जनता की समस्याओं का मौके पर ही समाधान कर राहत प्रदान करने के उद्देश्य से 10 जनवरी से 28 फरवरी तक आयोजित होने वाले इस अभियान की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है।
शामिल होंगे 21 विभाग : जिला कलक्टर विकास एस. भाले ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिले में भी प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत 10 जनवरी से 28 फरवरी तक प्रत्येक ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर शिविर लगाए जाएंगे। अभियान के दौरान 21 महत्वपूर्ण विभागों द्वारा उनके विभाग से सम्बन्धित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के तहत पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित करने के उद्देश्य से प्रत्येक ग्राम पंचायतों में शिविरों का आयोजन किया जाएगा। शिविर में विभागों के सक्षम अघिकारी मय अपने दल के उपस्थित रहकर राज्य की फ्लेगशिप योजनाओं, कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी शिविरों में उपस्थित ग्रामीण जन समुदाय को प्रदान करेंगे एवं पात्र व्यक्तियों को मौके पर ही योजनाओं से लाभान्वित करेंगे। शिविरों में अधिकाधिक लोगों को मौके पर ही योजनाओं से लाभान्वित एवं प्रभावी पर्यवेक्षण के लिए भारतीय प्रशासनिक सेवा, राजस्थान प्रशासनिक सेवा तथा अन्य वरिष्ठ पदाधिकारियों की नियुक्ति की गई है।