Udaipur. महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के होम साइंस कॉलेज के टेक्सटाइल एंड एपेरल डिजाइन विभाग में कृषि विज्ञान केंद्र झालावाड़ की 17 महिलाएं सिलाई प्रशिक्षण प्राप्तल कर रही हैं।
प्रशिक्षण आत्मा, कृषि विभाग झालावाड़ के सहयोग से संचालित किया जा रहा है। विभागाध्यक्ष डॉ. सुधा बाबेल ने बताया कि प्रशिक्षण में महिलाओं को उद्योगों में काम आने वाली आधुनिक मशीनों की जानकारी दी जा रही है। प्रशिक्षण में महिलाओं ने अब तक विभिन्न प्रकार के उपयोगी किट तैयार किए है। इसमें साड़ी कवर, ट्रेवलिंग किट, लॉकर बाक्स किट, बैंगल किट आदि शामिल है। प्रशिक्षण के बाद महिलाएं अपने स्तर पर घर बैठे अपना उद्योग स्थापित कर सकती है।
कॉलेज डीन डॉ. आरती सांखला ने कहा कि व्यक्तित्व विकास और संवर्धन के लिए इस प्रकार के कार्यक्रम उपयोगी साबित हो सकते है। प्रशिक्षण लेने वाली ममता पांचाल ने कहा कि कॉलेज में लगी अत्याधुनिक सिलाई मशीन यहां देखने को मिली। अनिसा बी ने कहा कि अब तक घरेलू मशीन के बारे में जानकारी थी लेकिन अब जाना कि रेडिमेड कपड़े कैसे तैयार होते है। उमादेवी ने कहा कि प्रशिक्षण में तरह-तरह के किट बनाना सीखा जो घर बैठे कमाई का जरिया बन सकता है।