प्रशासन गांवों के संग अभियान शुरू
Udaipur. युवा मामलात एवं खेल राज्य मंत्री मांगीलाल गरासिया ने ग्रामीणों को आह्वान किया कि उनकी समस्याओं के तत्काल निराकरण के लिए प्रशासन गॉवों के संग अभियान में राज्य सरकार में दी गई अनेक रियायतों का आगे आकर लाभ उठाएं।
वे गुरुवार को बड़गांव पंचायत समिति के थूर ग्राम में आयोजित प्रशासन गांवों के संग अभियान के पहले दिन शिविर में उपस्थित ग्रामीणों को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने प्रशासन शहरों के संग अभियान की भांति ग्रामीण लोगों की समस्याओं के तत्काल निराकरण कर उन्हें मौके पर ही लाभान्वित करने के उद्देश्य से आज से प्रशासन गॉवों के संग अभियान की शुरूआत की है। 28 फरवरी तक होने वाले अभियान के तहत प्रत्येक ग्राम पंचायत में शिविरों का आयोजन होगा।
यूआईटी पेराफेरी में पट्टे मिलने की आस –
शिविर में उपस्थित रहकर संभागीय आयुक्त डॉ.सुबोध अग्रवाल ने शिविर में लोगों को दी जा रही राहत की जानकारी ली और आ रही समस्याओं का त्वरित निराकरण भी किया। उन्होंने यूआईटी के अधिकार क्षेत्र में हाल ही आए गॉंवों के लोगों को पट्टा देने के सम्बन्ध में आ रही बाधाओं का मौके पर ही नगर विकास प्रन्यास सचिव से बात कर इसके निराकरण के निर्देश दिये। उन्होंने प्रन्यास सचिव से कहा कि प्रशासन गांॅवों के संग अभियान के तहत पेराफेरी के गॉवों में लगने वाले शिविरों में यूआईटी का प्रतिनिधि भी आवश्यक रूप से उपस्थित रह कर लोगों की समस्याओं का समाधान करें।
इस अवसर पर राजस्थान अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष दिनेश तरवाडी़, जिला प्रमुख मधु मेहता, प्रधान, पुलिस महानिरीक्षक टी. सी. डामोर सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण एवं ग्राम वासी मौजूद थे।