Udaipur. श्री बाहुबली युवा मंच संस्थान द्वारा मकर संक्रान्ति पर रविवार को दिगम्बर जैन दशा हुमड समाज के खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम ठोकर चौराहा स्थित रेल्वे इन्स्टीट्यूट पर होंगे।
संस्थान के संरक्षक ओमप्रकाश गोदावत ने बताया कि अध्यक्षता कोठारी कॉमर्स क्लासेज के निदेशक हंसमुख कोठारी करेंगे। मुख्य अतिथि प्रकाश धन्नावत, विशिष्ठ अतिथि संदीप डागरिया, महावीर पाडलिया, महावीर वगेरिया, हेमन्त छीतरिया (चांदपोल) होंगे। खेलकूद कार्यक्रम के उद्घाटनकर्ता नितेश डागरिया करेंगे जबकि ध्वजारोहण अनिल मेहता करेंगे। खेलकूद कार्यक्रम संयोजक चंद्रप्रकाश धन्नावत ने बताया कि सुबह साढ़े ग्यारह बजे से शुरू होने वाले इन खेलकूद में विभिन्न वर्गों में 18 प्रतियोगिताएं होंगी। इनमें पांच से नौ वर्ष जूनियर वर्ग में दौड़ 100 मीटर, जलेबी रेस, अण्टी चम्मच रेस, जूनियर वर्ग बी में 10 से 15 वर्ष के वर्ग में दौड़ 100 मीटर, सेक्रेस दौड़, अण्टी चम्मच रेस, पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित होगी। वरिष्ठ वर्ग में पुरूष दौड़ में 200 मीटर, गोला फेंक, तश्तरी फेंक, रस्सा-कस्सी, कुर्सी रेस होगी। सीनियर वर्ग महिला में दौड़ 200 मीटर, रूमाल झपट, कुर्सी रेस, रस्सा-कस्सी, मेंहदी प्रतियोगिता होगी।
गोदावत ने बताया कि मंच द्वारा समाज सेवा के क्षेत्र में विशिष्टर कार्यों हेतु बाहुबली रत्न अवार्ड राजेश बी शाह एवं कविश्री अवार्ड साहित्यिक क्षेत्र में डाडमचंद ‘डाडम’ को प्रदान किया जाएगा। मंच सचिव पारस कोठारी ने बताया कि रात्रिकालीन सांस्कृतिक कार्यक्रम सांय 5 बजे से प्रारम्भ होंगे जिसमें समूह नृत्य बालक-बालिका वर्ग, महिला वर्ग, बेस्ट कपल डान्सर प्रतियोगिता होंगी। विवाहित जीवन के 50 वर्ष पूर्ण करने वालों का विशेष सम्मान गोल्डन जुबली दंपती अवार्ड प्रदान किया जाएगा।