यूसीसीआई ने उद्योग मंत्री को भेजा प्रतिवेदन
Udaipur. उदयपुर चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्री ने उदयपुर में साझा सिवरेज ट्रीटमेन्ट प्लाण्ट की स्थापना होने तक पर्यावरण नियमों की अनुपालना से होटल उद्योग को राहत देने की मांग की है।
गत दिनों उद्योग मंत्री राजेन्द्र पारीक की अध्यक्षता में जयपुर सचिवालय में हुई बैठक में यूसीसीआई ने सुझाव दिया कि हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड एवं जिला प्रशासन के संयुक्त स्थापित किये जा रहे साझा सिवरेज ट्रीटमेन्ट प्लाण्ट की स्थापना में लगने वाले समय को देखते हुए इन होटलों को उक्त अवधि के लिये प्रदूषण नियंत्रण मण्डल द्वारा राहत प्रदान की जाये। पारीक ने उदयपुर संभाग की सभी होटलों के लिये यह प्रावधान करना तय किया कि 10 रुपए के स्टाम्प पर यह शपथ पत्र प्रस्तुत करते हुए कि साझा एसटीपी की स्थापना पर होटलों से निष्कापसित होने वाले प्रदूषित जल का निस्तारण उक्त एसटीपी में किया जाएगा, 10 हजार रूपये की अमानत राशि धरोहर स्वरूप प्रदूषण नियंत्रण मण्डल में जमा करवा दें। 3 जनवरी 2013 को जयपुर सचिवालय में आयोजित उक्त समिति की बैठक के दौरान उद्योग मंत्री द्वारा के आश्वा सन पर यूसीसीआई ने सम्बन्धित विभाग को आवश्येक निर्देश जारी करने के लिए उद्योग मंत्री को प्रतिवेदन भेजा गया है।