दशम कुलपति चल-वैजयन्ती खेलकूद प्रतियोगिता
Udaipur/झालावाड़. महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्व विद्यालय उदयपुर के केन्द्रीय शैक्षणेत्तर कर्मचारी संघ और उद्यानिकी एवं वानिकी महाविद्यालय शैक्षणेत्तर कर्मचारी संघ के तत्वावधान में उद्यानिकी एवं वानिकी महाविद्यालय झालावाड़ के खेल प्रांगण में दसवीं शैक्षणेत्तर कर्मचारी कुलपति चल-वैजयन्ती खेलकूद प्रतियोगिता का समापन हुआ।
मुख्य अतिथि विश्वीविद्यालय के प्रसार शिक्षा निदेशक डॉ. आई. जे. माथुर तथा विशिष्टत अतिथि मात्स्यकी महाविद्यालय उदयपुर के अधिष्ठाता डॉ. विमल शर्मा, विश्वविद्यालय क्रीड़ा मण्डल एवं छात्र कल्याण अधिकारी डॉ. वीरेन्द्र नेपालिया थे। अध्यक्षता उद्यानिकी एवं वानिकी महाविद्यालय झालावाड़ के अधिष्ठाता डॉ. एल. के. दशोरा ने की।
विभिन्न एथलेटिक्स खेलों में कुल 11 टीमों ने भाग लिया। फुटबॉल के फाइनल मैच में सीटीएई ने प्रशासनिक कार्यालय की टीम को 3-0 से पराजित कर लगातार तीसरी बार ट्रॉफी विजेता बनी। कबड्डी खेल के फाइनल में गृह विज्ञान एवं डेयरी विज्ञान महाविद्यालय की संयुक्त टीम ने प्रसार शिक्षा निदेशालय की टीम को 6 के मुकाबले 23 अंकों से पराजित कर ट्रॉफी पर प्रथम बार कब्जा किया। बॉस्केटबॉल के फाइनल मैच में सीटीएई प्रशासनिक कार्यालय की टीम को 8 के मुकाबले 20 अंकों से पराजित कर दसवें वर्ष भी विजेता रही। वालीबाल का फाइनल मुकाबला सीटीएई और राजस्थान कृषि महाविद्यालय के टीमों के बीच खेला गया जिसमें सीटीएई ने राजस्थान कृषि महाविद्यालय को लगातार 3-0 से पराजित कर ट्रॉफी पर कब्जा किया।
विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजयी टीम एवं श्रेष्ठि प्रदर्शन के लिए खिलाडियों को पुरस्कृ त किया गया। राजस्थान कृषि महाविद्यालय के खिलाड़ी ओंकार सिंह को वालीवाल के लिए, गृह विज्ञान एवं डेयरी विज्ञान महाविद्यालय की संयुक्त टीम के खिलाड़ी प्रभुलाल को कबड्डी के लिए, सीटीएई के भेरूलाल को बास्केटबाल एवं इसी महाविद्यालय के एसपी उपाध्याय एवं शिवराम को फुटबाल एवं एथलीट के लिए श्रेष्ठत खिलाड़ी का पुरस्कार प्रदान किया गया। सीटीएई के पी. एल. पालीवाल को प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन का प्रदान किया गया। शैक्षणेत्तर कर्मचारी संघ के अध्यक्ष कर्णसिंह शक्तावत ने उद्यानिकी एवं वानिकी महाविद्यालय, झालावाड़ के समस्त अधिकारीयों एवं कर्मचारियों को सहयोग के लिए धन्यवाद दिया।