अब तक 21 जोड़ों का पंजीयन
Udaipur. श्री महावीर युवा मंच संस्थान एवं सामूहिक विवाह समारोह समिति के तत्वावधान में अगामी 26 जनवरी को सकल जैन समाज का चौदहवां सामूहिक विवाह समारोह बी. एन. कॉलेज मैदान पर होगा। सामूहिक विवाह को लेकर जैन समाज में उत्साह का वातावरण है। अब तक 21 जोड़ों का पंजीयन किया जा चुका है।
संस्थान के मुख्य संरक्षक राजकुमार फत्तावत ने बताया कि 26 जनवरी को सकल जैन समाज के आयोजित होने वाले सामूहिक विवाह की बारात फतह सीनियर सैकण्डरी स्कूल से प्रात: 9 बजे कॉलेज रोड़ होते हुए बी. एन. कॉलेज ग्राउंड पहुंचेगी। सभी दूल्हे एक साथ तोरण रस्म अदा कर सामूहिक विवाह का आगाज करेगें। प्रात: 11 बजे बारातियों एवं आमंत्रित अतिथियों का सामूहिक भोज होगा। पाणिग्रहण संस्कार शुभ मुहूर्त दोपहर 2.20 बजे होगा। समारोह को लेकर समाजजनों उत्साह के चलते विवाह वर-वधु का पंजीयन जोर शोर से हो रहा है। इस वर्ष 31 जोडो़ं का सामूहिक विवाह का लक्ष्य रखा गया है। सामूहिक विवाह को लेकर मेवाड़ ही नही आस पास के क्षेत्रो एवं राज्यों में उत्साह का वातावरण इस बात का पता चलता है कि उदयपुर सहित आस-पास के मिला कर अब तक 21 जोडो़ का पंजीयन किया जा चुका है।
संस्थान अध्यक्ष टीनू मांडावत एवं समारोह समिति के मुख्य संरक्षक ज्योतिषाचार्य कांतिलाल जैन ने बताया कि बाहर से आने वाली बारातों को रामचन्द्र धर्मशाला, वासुपूज्य धर्मशाला एवं जैन धर्मशाला में ठहराने की व्यवस्था की गई है। विवाह समारोह में प्रत्येक जोड़ों को समाज के श्रेष्ठजनों से एकत्र किये जा रहे उपहार दिये जाएंगे। विवाह समारोह में जोडों के पंजीयन के लिए संस्थान एवं समिति सदस्य आस-पास के क्षेत्रों में दौरा कर रहे है और उन्हें सफलता भी मिल रही है।