Udaipur. सकल राजपूत महासभा मेवाड़ के संरक्षक तनवीर सिंह कृष्णावत ने समाज के युवाओं से कहा कि वे सभी वर्गों को एकजुट करने और उन्हें एक सूत्र में बाधने के लिए कार्य करें। वे सकल राजपूत महासभा मेवाड़ की उदयपुर ग्रामीण के समाज के पधाधिकरियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे।
मेवाड़ के समस्त राजपूतो को इस जाजम पर लाकर उनके सुख दुख के भागीदार बनने के उदैश्य से इस महासभा का गठन किया गया है। कार्यक्रम में रविन्द्रसिंह शेखावत ने कहा कि सकल राजपूत महासभा मेवाड़ का उद्देश्य युवाओं को संस्कारित बनाने के साथ सामाजिकता से जोडऩा, शिक्षा की अलख जगाना और कमजोर परिवारों को आगे लाना है। इस अवसर जिला महामंत्री भानुप्रताप सिंह, जिला उपाध्येक्ष सम्भयसिंह गूलर, जीतेंद्रसिंह चौहान, घनश्यामसिंह भींडर, राजपाल सिंह, दीपेन्द्र सिंह ने विचार व्य क्त, किए।