Udaipur. मोहन लाल सुखाडिया विश्वविद्यालय के प्राणीशास्त्र विभाग तथा नेशनल एकेडमी आफ वेक्टर एंड वेक्टर बोर्न डिजिजेज की ओर से यहां सितम्बर में होने वाली 12 वीं अंतरराष्ट्री य संगोष्ठी की वेबसाइट http://icov12.com/ गुरुवार को लांच की गई।
आयोजन सचिव डॉ. आरती प्रसाद ने बताया कि इस वेब साइट का विधिवत उद्घाटन कुलपति प्रो. आई. वी. त्रिवेदी ने किया। डॉ. प्रसाद ने बताया कि भारत सहित विश्वं के कई देशों में मलेरिया, फाइलेरिया, चिकनगुनिया एवं डेंगू जैसे मच्छ र जनित रोग तेजी से पैर पसार रहे है। जलवायु परिवर्तन ने इन रोगों के पुलने की आशंका को ओर भी बढा दिया है। आदिवासी बहुल क्षेत्र में इस तरह की अंतरराष्टींआय संगोष्ठीू पहली बार हो रही है जिसमें विश्व स्वा स्य्रा संगठन, वैज्ञानिक तथा चिकित्सात पेशे से जुडे 400 विशेषज्ञ हिस्साे लेंगे। प्रतिभागी विशेषज्ञ इन रोगों से बचाव तथा प्रबन्धैन पर शोध पत्र प्रस्तुजत करेंगे। इस वेबसाइट में संगोष्ठीञ से जुडी़ सभी जानकारियां दी गई है। इस अवसर पर संगोष्ठीर चेयरमेन प्रो. महीप भटनागर तथा शिक्षा संकाय के अध्यईक्ष प्रो के. सी. सोडाणी भी उपस्थित थे।