Udaipur. बीएन इंस्टीइट्यूट ऑफ फार्मास्यूटिकल साइंसेज की ओर से शनिवार को बीएन सभागार में इन्टेलेक्चुअल प्रोपर्टी राइट्स पर सेमीनार का आयोजन हुआ। सेमीनार में विषय विशेषज्ञों ने पेटेन्ट, आईपीआर कॉपीराइट, ट्रेड सीक्रेट्स आदि की जानकारी दी।
संयोजक प्रो. कमलसिंह राठौड़ ने बताया कि मुख्य अतिथि पेसिफिक यूनिवर्सिटी के प्रो. प्रेसीडेन्ट प्रो. बी. पी. शर्मा ने आज के संदर्भ में पेटेन्ट. और आईपीआर की महत्ता बताई। चंडीगढ़ से आए पेटेन्ट ऑफिसर राहुल तनेजा ने मुख्य वक्ता के रूप में कॉपीराइट, ट्रेड सीक्रेट्स, ज्योग्राफिकल इंडीकेशंस आदि तथ्य छात्रों को विस्तार से समझाए। अध्यडक्षीय भाषण में वित्त सचिव कृष्णसिंह कछेर ने ऐसे कार्यक्रमों की आवश्यतकता पर बल दिया। कार्यक्रम में डॉ. अंजू गोयल, डॉ. कोमल शर्मा, डॉ. अमूल, डॉ. मीनाक्षी, दीपक मरोठिया, विशाल जैन आदि भी मौजूद थे। संचालन सुहानी व हार्दिक ने किया। धन्यरवाद अमित भार्गव ने दिया।