दौसा सांसद के आरोपों का दिया जवाब
अधिकारियों को सड़क पर बुलाकर दिया ज्ञापन
Udaipur. दौसा सांसद किरोडीलाल मीणा द्वारा गत दिनो देहात कांग्रेस जिलाध्यक्ष लालसिंह झाला पर लगाये गये आरोपों के विरोध एवं कथि त प्रशासनिक शह पर किरोड़ी मीणा के कानून व्यवस्था बिगाड़ने को लेकर देहात कांग्रेस ने सोमवार को शहर में चेतावनी रैली आयोजित की।
चेटक सर्किल स्थित मोहता पार्क से जिला प्रमुख मधु मेहता, देहात कांग्रेस उपाध्यक्ष रामलाल गायरी, बाबूलाल श्रीमाली आदि के नेतृत्व में हजारों कार्यकर्ता जुलूस के रूप में नारेबाजी करते हुए कलक्ट्रेट पहुंचे जहां देहात कांग्रेस जिलाध्यक्ष लालसिंह झाला भी शामिल हुए। सभा को सम्बोधित करते हुए वक्ताओं ने किरोड़ीलाल मीणा के आरोपों को झूठा बताते हुए कहा कि मीणा झाला के खिलाफ एक भी आरोप साबित कर दें। वक्ताओं ने कहा कि किरोड़ी मीणा की स्वयं की कोई राजनीतिक जमीन नहीं रही है इसलिए अब वह मेवाड़ की भोली-भाली जनता को गुमराह करना चाहता है। मेवाड़ में किरोडी़ के मंसूबे कभी कामयाब नहीं होंगे। मेवाड़ में वार्डपंच से विधायक और सांसद तक कांग्रेस के निर्वाचित है। इन नेताओं ने प्रशासन को भी आडे़ हाथों लेते हुए कहा कि प्रशासनिक अक्षमता से किरोडी बार-बार उदयपुर आकर यहां कानून व्यवस्था बिगाड़ते हुए आदिवासियों को भड़काकर नक्सवाद को पनपा रहा है जो प्रशासन और सरकार के लिए आने वाले समय में खतरनाक साबित होगा।
सभा को कई नेताओं ने सम्बोधित किया। देहात जिला कांग्रेस अध्यक्ष लालसिंह झाला ने कहा कि किरोडी़ स्वयं अपराधी है। उसके खिलाफ कई संगीन मुकदमे दर्ज हैं जिनकी जांच कार्यवाही चल रही है। उन्होंने मीणा को सत्ता लोलुप बताते हुए कहा कि हर बार वह अपनी सीट परिवर्तन कर चुनाव लड़ते हैं। अपने स्वार्थ की खातिर उन्होंने अनपढ़ पत्नी को विधायक बनाकर उसे कांग्रेस सरकार में मंत्री बनवाया। पत्नीह के मंत्रित्वककाल में उनको उदयपुर के आदिवासियों की चिंता नहीं हुई। उन्होंने किरोडी़ से कहा कि वे वसुंधरा सरकार में मंत्री थे तब मेरे खिलाफ चल रहे मुकदमों की जांच क्यों नही कराई? भाजपा शासन में मुकदमों का निस्तांरण न्यायालय ने किया।
बाद में कलक्ट्रेट के बाहर नारेबाजी कर प्रदर्शन करते हुए कांग्रेस पदाधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों ने किरोडी मीणा का पुतला फूंका। कार्यकर्ता व पदाधिकारियो की मांग पर मुख्यमंत्री के नाम पर ज्ञापन जिला कलेक्टर के प्रतिनिधि अति. जिला कलक्टर (शहर) मोहम्मद यासीन पठान ने सड़क पर आकर लिया। अति. पुलिस अधीक्षक मुख्यालय कालूराम रावत ने भी बाहर सडक पर आकर किरोडी़लाल मीणा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का ज्ञापन लिया। इसके बाद संभागीय आयुक्त कार्यालय पर पहुंचे प्रतिनिधि मण्डल द्वारा मांग करने पर संभागीय आयुक्त के बाहर नहीं आने पर कार्यकर्ताओ ने आधे घण्टे तक उग्र प्रदर्शन कर धरना दिया। फिर संभागीय आयुक्त ने सड़क पर आकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों से ज्ञापन लिया।
कार्यक्रम में फल-सब्जी मण्डी अध्यक्ष मोड़सिंह सिसोदिया, कृषि मण्डी अध्यक्ष मगनीबाई पटेल, सचिव कमलसिंह चौधरी, सूरजमल मेनारिया, प्रतापसिंह चौहान, ब्लॉक अध्यक्ष महेश पालीवाल, स्वयंभू शर्मा, प्रधान कन्हैयालाल खराड़ी, उपप्रधान अभिमन्युसिंह झाला, महामंत्री मथुरेश नागदा, भरत आमेटा, महिला अध्यक्ष चन्दा सुहालका, अजयसिंह, खूबीलाल मेनारिया, अजीतसिंह चौधरी, पूर्णिमा मेनारिया, भावना पालीवाल, कौशल नागदा, मदन पण्डित आदि मौजूद थे।