udaipur. आशापुर्णा ग्रुप द्वारा संचालित बुद्धा ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूशन्स में आज एक पोस्टर व प्रेजेन्टेशन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें सभी छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। छात्र-छात्राओं ने ’मेरी स्ट्रीम-मेरा केरियर ‘विषय पर पोस्टर बनाए। प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरूस्कृत किया गया।
संस्थान के ग्रुप डायरेक्टर डॉ. लोकेश भट्ट ने बताया कि पोस्टर प्रतियोगिता दो केटेगरी हस्त निर्मित व डिजिटल में आयोजित की गई। प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने विविध माध्यमों तथा फोटो, कलर, प्रिंट्स, कटआउट्स, का प्रयोग कर अपनी कैरियर की कल्पना को कागज पर साकार किया। इस प्रतियोगिता का संयोजऩ डॉ. गरिमा सक्सेना व सह संयोजन अंकिता जैन, जावेद अली, व संग्राम सिंह ने किया।
उन्होनें बताया कि इसके साथ ही फेकल्टी के लिए डॉ. अशोक जैन के संयोजन में ’बारहवी कक्षा के पश्चात कैरियर की संभावना ‘विषयक प्रजेंटेशन प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। जिसमें सभी प्राध्यापकों ने इसमें बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।
भट्ट ने इस अवसर पर सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए प्रतियोगिता को विद्यार्थियों की कल्पना शक्ति को नया आयाम देने हेतु व नवीन उर्जा का संचार करने की दिशा में महत्वपूर्ण बताया। उन्होनें कहा की निकट भविष्य में भी संस्थान इस प्रकार के अनेक उत्साहवर्धक कार्यक्रम आयोजित करता रहेगा।
इस प्रतियोगिता मे संस्थान के अनेक स्ट्रीम मैकेनिकल, कम्प्युटर साईंस, इलेक्ट्रिकल व ईलेक्ट्रोनिक्स ईन्जिनियर, आर्किटेक्चर व बायोटेक्नोलोजी, फोरेंसिंक विज्ञान के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। हस्तनिर्मित पोस्टर केटेगरी के अंतर्गत प्रथम स्थान पर बायोटेक की प्रियंका टंडन व अनिता पूर्बिया संयूक्त रूप से रहे, द्वितीय स्थान पर केमिकल ईन्जिनियरिंग के मानव जैन व तृतीय स्थान पर आर्किटेक्चर विभाग की शुभांगी भटनागर रही। डिजिटल पोस्टर केटेगरी के अंतर्गत प्रथम स्थान पर आर्किटेक्चर हार्दिक जैन , केमिकल व आर्किटेक्चर के पुनित व जयेश द्वितीय स्थान पर व आर्किटेक्चर के करण तृतीय स्थान पर रहै।