Udaipur. राजकीय आदर्श आयुर्वेद औषधालय सिंधी बाजार में लगाए गए शिविर में भारी संख्यार में लोग पहुंच रहे हैं। यहां विशेषज्ञ योग व स्वारस्य्ंण वार्ताओं का आयोजन कर रहे हैं।
शिविर में योगविद् अशोक जैन द्वारा योग के विभिन्न विधियों एवं प्राणायाम, कपालभाति, अनुलोम विलोम एवं भस्त्रिका आदि का बारीकी से अभ्यास कराया जा रहा है जिससे थाइयराईड, माईग्रेन, मोटापा, रक्तचाप आदि बीमारियो में लोगो को फायदा हो रहा है एवं राजीव भट्ट द्वारा आयुर्वेद के स्वास्थ्य वार्ताओं के माध्यम से दिनचर्या, ऋतुचर्या के बारे में विस्तार से बताया जा रहा हैं। आयुर्वेद चिकित्साधिकारी डॉ. शोभालाल औदिच्य ने बताया कि योग एवं स्वास्थ्य वार्ताओं के माध्यम से लोगो में स्वास्थ्य के प्रति रूझान आने लगा है एवं लोगो में अपने आपको स्वस्थ रखने के लिए जागरूकता बढने लगी है। इसका अंदाज इसी से लगाया जा सकता है कि शिविर के तीसरे दिन ही लोगो की उपस्थिति सराहनीय थी और लोग दूर दूर से स्वास्थ्य लाभ लेने के लिए आ रहे हैं। यह शिविर रोजाना सांय 4.30 से 5.30 तक चलेगा।