बैंकिग शोध के लिए मोदीपीठ स्थापित होगी
udaipur. मोहन लाल सुखाडिया विश्वविद्यालय परिसर शुक्रवार को विधिवत तौर पर वाईफाई कनेक्टिविटी से युक्त हो गया। इसके साथ ही यह प्रदेश का पहला वाईफाई विश्वविद्यालय भी हो गया है।
आदर्श क्रेडिट को आपरेटिव सोसायटी के प्रबन्ध निदेशक मुकेश मोदी ने इस सुविधा का बटन दबा कर उद्घाटन किया। इस अवसर पर मोदी ने सुविवि के विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि इस सुविधा से वे अपने शैक्षिक उन्नयन के लिए बेहतर प्रयास कर सकते है जो उनके उच्च शिक्षा प्राप्ति की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा। अध्यक्षता करते हुए कुलपति प्रो आईवी त्रिवेदी ने कहा कि वाईफाई होने से सुविवि तकनीकी तौर पर कुशल और दक्ष विश्वविद्यालयों की सूची में शुमार हो गया है। उन्होंने इस अवसर पर मोदी शोध पीठ के स्थापना की घोषणा की। बैंकिंग क्षेत्र में शोध के लिए स्थापित होने वाली इस शोध पीठ के मोदी से विस्तृत प्रस्ताव भेजने के लिए कहा गया है। मुख्य अतिथि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदेश संगठन मन्त्री मिथिलेश गौतम थे । उन्होंने कहा कि परिषद की गतिविधियों को देश भर में मजबूत बनाने के लिए राजस्थान से 100 विस्तारक जाएंगे जो आगामी एक वर्ष तक सामाजिक कार्यों में जुटे रहेगे। गौतम ने सुविवि तथा इसके कुलपति को प्रदेश के बेहतरीन विश्वविद्यालय में अग्रणी बताया साथ ही छात्रसंघ अध्यक्ष पंकज बोराणा को भी सकारात्मक उर्जा के साथ काम करने वाला अध्यक्ष बताया।
छात्रसंघ अध्यक्ष पंकज बोराणा ने कहा कि उनके चुनाव घोषणा पत्र में वाई फाई सुविधा देने की बात थी जिसे आज पूरा कर दिया गया है। कुछेक छात्रावास को छोड को सभी जगह पर यह सुविधा उपलब्ध हो गई है और जहां नहीं हो पाई है वहां कनेक्टिविटी मिलते ही एक सप्ताह में शुरु हो जाएगी। बोराणा ने कुलपति से आग्रह किया कि विवि के सभी एससी एसटी और बीपीएल श्रेणी के विद्यार्थियों को आकाश टेबलेट निशुल्क उपलब्ध करवाया जाए, इस पर कुलपति ने शीघ्र उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम में डीन पीजी स्टडीज प्रो के वेनुगोपालन भी मोजूद थे।