Udaipur. उदयपुर जिले में मावली के पलाना खुर्द निवासी एक युवक की सूरत में हत्या कर दी गई। फिरौती के लिए उसका अपहरण कर परिवार द्वारा दस लाख रुपए नहीं देने पर समाजकंटकों ने उसकी हत्या कर दी। गुजरात पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार पलाना खुर्द निवासी कमलेश (20) पुत्र जगदीश तेली सूरत के उनपाटिया इलाके में किराने की दुकान लगाता था। गत 18 जनवरी को बिहार के दो युवकों ने अपहरण कर कमरे में बंद कर दिया। बाद में युवक को छोडऩे के बदले परिवार वालों से दस लाख रुपए की फिरौती मांगी। परिवार वालों ने पैसे का बंदोबस्त कर भी लिया और अपहर्ताओं को देने के लिए 20 जनवरी को सूरत पहुंचे। इस बीच उन्होंने राशि सीधे देने की बजाय उनपाटिया थाना पुलिस में अपहरण की रिपोर्ट दर्ज करवा दी। पुलिस जांच में एक सीवरेज टैंक में बोरे में बंद लाश होने की सूचना मिली। इस पर पुलिस और कमलेश के परिवार वाले मौके पर पहुंचे और बोरे को खोलकर देखा तो उसमें पांव व हाथ का एक टुकड़ा था। बाकी हिस्से बोरे से गायब थे।
पुलिस ने कमलेश के अपहरण एवं उसके मोबाइल की अंतिम लोकेशन के आधार पर जांच की। मोबाइल लोकेशन के आधार पर पुलिस कमलेश को अपहरण के बाद रखा गया था। वहां तक पुलिस दल पहुंच गया, जहां कमलेश का मोबाइल और उसकी चप्पल मौके से बरामद हुई। इसके बाद पुलिस दल ने घटना के एक-दो दिन पूर्व उसके साथ में देखे गए लोगों की पहचान की तथा जिस कमरे से उसका मोबाइल बरामद हुआ उसमें रहने वाले युवक बिहार के भूपेन्द्र नामक युवक से सख्ती से पूछताछ की। पहले इनकार फिर सख्ती के बाद उसने एक अन्य साथी बिहार के ही राजू सिंह के सहयोग से कमलेश का अपहरण एवं बाद में उसकी हत्या करना कबूल लिया।