Udaipur. केन्द्रीय भूतल परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री डॉ. सी. पी. जोशी ने कहा कि 46 लाख किलोमीटर सड़कों एवं 70 हजार किलोमीटर से अधिक राष्ट्रीय राजमार्ग वाले भारत देश में सड़क विकास के साथ चिकित्सा विकास को भी जोडा़ जाना महती आवश्यकता है।
वे बुधवार को उदयपुर में मेवाड़ हॉस्पिटल के उद्घाटन समारोह को बतौर मुख्य अतिथि सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि व्यक्तिगत आय में इजाफे के साथ ही आम व्यक्ति की खरीद क्षमता बढी़ है। ऐसे में ग्रामीण क्षेत्रों में दुर्घटनाओं का आंकडा़ तेजी से बढ़ रहा है। ऐसे में मल्टी स्पेशियलिटी चिकित्सा सेवाओं की स्थापना पर सरकारी एवं निजी क्षेत्र दोनों में विशेष प्रयास होने चाहिए। उन्होंने एक्सप्रेस हाइवे पर बढ़ रही दुर्घटनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि इन दुर्घटनाओं में सर्वाधिक मामले न्यूरो सर्जरी एवं आईसीयू के आते हैं। इन मेडिकल सुविधाओं की आमजन तक पहुंच नितान्त जरूरी है। उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के पुण्य दिवस पर अच्छे संकल्प के साथ की गई मेवाड़ चिकित्सालय की स्थापना पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि इससे क्षेत्र में मेडिकल विकास के नये आयाम स्थापित होंगे वहीं इलाज के लिए आमजन का पलायन रुकेगा।
विशिष्ट अतिथि नगरीय विकास मंत्री शांति कुमार धारीवाल ने कहा कि एक समय वैश्विक स्तर पर समर्पित सेवाओं के रूप में पहचान रखने वाले चिकित्सा क्षेत्र में जहां नैतिक मूल्यों में गिरावट आई है वहीं एक अदद संकल्प के साथ मेवाड़ हॉस्पिटल सेवा क्षेत्र में उतरा है, यह अच्छे संकेत हैं। चित्तौड़गढ़ सांसद डॉ.गिरिजा व्यास ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के रूप में क्षति से समूचा राष्ट्र मौन हो गया था। लेकिन उनके देखे गए सपनों को विकसित भारत के रूप में साकार होता देखा जा रहा है। उन्होंने चिकित्सों को आह्वान किया कि वे इस सेवा के मर्म को पहचानते हुए इसे आदर्श पेशे के रूप में अपनाते हुए इसे ऊंचाइयों तक ले जाए।
उदयपुर सांसद रघुवीर मीणा, विधायक सज्जन कटारा, पुष्करलाल डांगी, जिला प्रमुख मधु मेहता ने भी विचार व्य्क्तय किए। डॉ. भरत छापरवाल ने जनसेवा में हरसंभव प्रयासों का संकल्प दोहराया। मेवाड़ हॉस्पिटल के संस्थापक डॉ. मनीष छापरवाल ने बताया कि हमारी शाखाएं मध्यप्रदेश, गुजरात एवं राजस्थान के कई जिलों में सेवाएं दे रही है। निकट भविष्य में पाली, रतलाम, पालनपुर, जोधपुर, ब्यावर तथा अजमेर में मल्टी स्पेशियलिटी चिकित्सालय स्थापित किए जाएंगे। समारोह में वैभव गहलोत, प्रमुख समाजसेवी लालसिंह झाला, डॉ. जे.के. छापरवाल, पुलिस महानिरीक्षक टी. सी. डामोर सहित बडी़ संख्या में चिकित्सा, उद्योग एवं व्यापार जगत के गणमान्य लोग, चिकित्साधिकारी एवं जनप्रतिनिधि मौजूद थे। अन्त में आभार डॉ. देवाश्री छापरवाल ने जताया।