Udaipur. विद्याभवन सीनियर सैकेण्डरी स्कूल में दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिताएं सम्पन्न हुई। मुख्य अतिथि जिला क्रीडा़ परिषद के हॉकी कोच शकील हुसैन थे। अध्यक्षता विद्याभवन सोसायटी के रियाज तहसीन ने की।
हुसैन ने कहा कि खेल व शिक्षा को समान रूप से प्राथमिकता दी जानी चाहिए। जीवन में दोनों में ही एकाग्रता रखने से उचित प्रतिफल प्राप्त होते है। रियाज तहसीन ने खेल को पाठ्यक्रम व जीवन का अभिन्न अंग बताया। प्राचार्य ई.एम.काजी ने अतिथियों का स्वागत करते हुए विद्यार्थियों को टीम भावना के रूप में खेलने की पे्ररणा दी।
अंतिम दिन आयोजित खेलकूद एंव दौड प्रतियोगिताओं में बच्चों ने बहुत उत्साह के साथ भाग लिया। इस अवसर पर विद्याभवन के पूर्व छात्र एंव उद्योगपति सचिन मोटर्स के सुभाष सिंघवी ने विजताओं को पुरूस्कृत किया।
कार्यक्रम में उन्होनें बच्चों का आव्हान करते हुए कहा कि वे पूर्व की भांति विद्याभवन की गरिमा को ध्यान में रखते हुए स्कूल का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन करें। इस सन्दर्भ में उन्होनें अपनी ओर से हर संभव सहयोग करने का आश्वासन दिया। सिंघवी ने इस अवसर पर विद्यालय के श्रेष्ठ एथलीट कंातिलाल मीणा को नगद पुरूसकार प्रदान किया। प्रारंभ में विद्यालय के कुलदीप शर्मा ने सिंघवी का स्वागत किया। अंत में धन्यवाद ई. एम. काजी ने ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन नारायणलाल आमेटा ने किया