राजपूत समाज का सामूहिक विवाह
udaipur. राजपूत महासभा संस्थान के तत्वावधान में आगामी बसंत पंचमी पर होने वाले 19वें सामूहिक विवाह समारोह की तैयारियां युद्ध स्तर पर की जा रही है। सामूहिक विवाह हेतु अभी तक आठ जोड़ों का पंजीयन हो चुका है।
रविवार को रावजी का हाटा स्थित समाज भवन में महासभा के अध्यक्ष दलपत सिंह चूंडावत की अध्यक्षता में पदाधिकारियों की बैठक आहूत हुई। बैठक में चूंडावत ने सामूहिक विवाह को लेकर अब तक की गई तैयारियों का ब्यौरा रखा और बताया कि अब तक आठ जोड़ों का पंजीयन हो चुका है। उन्होंने बताया कि अधिक से अधिक जोड़ों का पंजीयन हो इस हेतु गठित समिति लगातार उदयपुर शहर एवं आसपास के क्षेत्रों एवं गांवों में लगातार जनसम्पर्क कर रहे है।
प्रतिभाओं का होगा सम्मान : बसंत पंचमी पर होने समारोह में समाज की प्रतिभाओं का भी सम्मान किया जाएगा जिसमें वर्ष 2012 में कक्षा एक से स्नातकोत्तर एवं उच्च कक्षाओं मे 60 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित करने वाले समाज के विद्यार्थियों को वरियता के आधार पर सम्मानित किया जाएगा। इस हेतु आवेदन की अंतिम तिथि 8 जनवरी नियत की गई है। सम्मान समारोह का दायित्व जसवंत सिंह चौहान एवं जब्बर सिंह को सौंपा गया है। साथ ही राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न खेलों में उच्च प्रदर्शन कर मेडल जीतने वाले समाज के खिलाडिय़ों को भी पुरस्कृत किया जाएगा।