Udaipur. ऊपर के क्षेत्रों में बर्फबारी और गत रात उदयपुर में हुई बारिश से क्षेत्र में शीत लहर का दौर चल पड़ा है। रह रहकर चल रही ठंडी हवाओं से न सिर्फ तापमान में गिरावट आ गई बल्कि सर्दी से बचने के लिए एक बार फिर ऊनी कपड़ों का सहारा लेना पड़ गया।
तीन दिन से हो रही बादलों की आवाजाही सोमवार रात बारिश में बदल गई जिससे मौसम में ठंडक घुल गई। हवाओं से तापमान में भी गिरावट आ गई। बार बार मौसम में हो रहे बदलाव से स्वास्थ्य भी प्रभावित होने लगा है। शहर में करीब 15-20 मिनट तक बारिश रही जिससे सड़कें तर हो गई। रात में चली हवाओं ने शीतलहरों का रूप धारण कर लिया। लोगों को बर्फानी हवाओं के थपेड़ों से बचने के लिए गर्म कपड़ों का सहारा लेना पड़ा।