Udaipur. रोटरी क्लब उदयपुर की ओर से आज हिरण मगरी से. 4 स्थित तुलसी निकेतन में बाल स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया। जिसमें बाल रोग विशेषज्ञ डा. देवेन्द्र सरीन के नेतृत्व में 250 बच्चों का नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।
शिविर में बच्चों को स्वच्छता एंव पौष्टिक आहार संबंधी जानकारी दी गई तथा बच्चों को दंातों व नाखूनों की सफाई पर विशेष जोर दिया गया। डॅा. देवेन्द्र सरीन ने बताया कि कुछ बच्चों में रक्ताल्पता,पेट में कृमि,मौसमी सर्दी जुकाम के रोग पाये गये। जिस पर उन्हें उचित परामर्श देकर उनका निदान किया गया। प्रारम्भ में अतिथियों का स्वागत तुलसी निकेतन के संस्थापक एंव रोटरी क्लब के पूर्व प्रातंपाल डॅा.यशवन्तसिंह कोठारी ने किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुशील बांठिया थे जबकि अध्यक्षता सचिव ओ. पी. सहलोत ने की। शिविर में डॅा. रमेश पंजाबी, सुहैल अब्बास, राहुल शर्मा, संतोषीलाल गर्ग, जतिन नागौरी ने भी सेवायें दी।