Udaipur. हाल में जयपुर में हुई आठवीं ऑल राजस्थान यूसीमास अबेकस व मेन्टल अरिथमेटिक प्रतियोगिता में यूसी मास उदयपुर के 22 विद्यार्थियों ने भाग लिया जिसमें अनेक बच्चों ने अपनी योग्यता का परचम लहराया।
यू.सी.मास की निदेशक अनिता शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता में 8 मिनिट में 200 अंकगणितीय प्रश्नोंद को हल करने की चुनौती दी गई थी। चुनौती का सामना करते हुए नेहा कुमावत व ग्रंथ कुमावत ने रनर अप प्रथम तथा भूमि लोढ़ा ने रनर अप 7 में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में पहली बार आयोजित लिसिंनग प्रतियोगिता में नेहा कुमावत, राज कुमावत व स्वाहिश कोठारी ने अपने-अपने वर्ग में रनर अप वन में अपना स्थान बनाया। इसी प्रकार मनस्वी मेहता, ईशा जादौन, प्रीति ओझा, मुस्कान जैन, इशिता जैन, राज कुमावत, ख्वाहिश कोठारी ने मेरिट पुरूस्कार तथा तेजस जादौन, अवि पटेल, रौनक सुमित इसरानी, आर्यमन चौधरी एंव आसीम खान ने सात्वंना पुरस्कार प्राप्त किए।