बसंत पंचमी पर होंगे राजपूत महासभा का सामूहिक विवाह आयोजन
Udaipur. राजपूत महासभा संस्थान के तत्वावधान में बसंत पंचमी पर होने वाले 19 वें सामूहिक विवाह को मंगलवार को गणपति को निमंत्रण पत्र चढ़ाने के साथ ही पीले चावल के साथ निमंत्रण पत्रों के वितरण का कार्य शुरू हो गया।
प्रवक्ता सुदर्शनसिंह भाटी ने बताया कि संस्थान अध्यक्ष दलपत सिंह चूंडावत, सचिव गणपत सिंह पंवार, महिला समिति की अध्यक्ष सरस्वती देवी तंवर, सचिव ललिता यदुवंशी व समाज के पदाधिकारियों ने बोहरा गणेशजी को सामूहिक विवाह का पहला निमंत्रण चढ़ाकर गणपति को विवाह समारोह में आमंत्रित किया। इस दौरान समाज की महिलाओं ने मंगल गीत गाये। इसके बाद 19 वें सामूहिक विवाह के कार्ड वितरण का कार्य शुरू कर दिया गया है। सामूहिक विवाह 14 फरवरी को गुलाबबाग रोड़ स्थित हेमराज राष्ट्रीय व्यायामशाला में होगा। इस सामूहिक विवाह में 8 जोड़े परिणय सूत्र में बंधेंगे। विवाह समारोह के लिए पंजीयन अभी भी जारी है।