रेजोनेंस की START-2013 में उत्तीर्ण
Udaipur. झीलों की नगरी के बच्चों ने एक बार फिर अपनी योग्यता का लोहा मनवाया है। यहां के तीन विद्यार्थी रेजोनेन्स द्वारा आयोजित start-2013 में उत्तीर्ण हुए। इन्हें सिंगापुर जाने का अवसर मिलेगा।
सेंटर हेड अरुण श्रीमाली ने बताया कि START-2013 में 3 विद्यार्थियों कक्षा 5 के श्रेयांस गुप्ता, कक्षा 11 के कुशल बाबेल व कक्षा 12 की पलक जैन ने देश भर में तीसरा स्थान हासिल किया। इन्हें साइंस सेन्टर ऑफ सिंगापुर व सिंगापुर के दर्शनीय स्थलों का 6 दिवसीय भ्रमण उपलब्ध कराया जाएगा। साथ ही तीनों विद्यार्थियों को कांस्य पदक भी प्रदान किया जाएगा।
इसके अतिरिक्त रेजोनेन्स उदयपुर के ही अन्य प्रतिभाशाली छात्रों कक्षा 8 से छवि हरकावत (AIR-5) कक्षा 10 से सचिन गोयल (AIR-5) कक्षा 12 से कृति जोशी (AIR-5) को पुरस्कारस्वरूप ब्रांडेड लेपटॉप तथा कक्षा 10 से साहिल मंत्री (AIR-9) व कक्षा 10 से प्रियल सक्सेना (AIR-9) पुरस्कार स्वरूप ब्रांडेड टेबलेट पीसी जीता। कक्षा 5 से 12 तक अध्ययनरत बारह विद्यार्थियों ने देश में 11 से 25 तक रैंक प्राप्त की उन्हें डिजीटल कैमरा तथा अखिल भारतीय स्तर पर 26 से 200 के बीच रैंक प्राप्त करने वाले 71 विद्यार्थियों को पुरस्कार स्वरूप ब्रांडेड स्पोर्टस वॉच प्रदान की गई। प्रत्येक कक्षा से पहले 100 विद्यार्थियों को कोटा में 3 दिवसीय चैम्पियन्स कैम्प में आमंत्रित किया जायेगा। इस प्रकार 800 विद्यार्थियों को 3 दिन तक रेजोनेन्स के प्रतिष्ठित अध्यापकों के मार्गदर्शन में कॅरियर को सही दिशा देने हेतु मार्गदर्शित किया जायेगा। यह केम्प 24 फरवरी को कोटा में होगा।